महिला के लंबे बाल नहीं आए पसंद तो आरोपी ने काटे उसके बाल, जीआरपी ने बदमाश को किया गिरफ्तार


Private firm employee held for cutting portion of womans hair at Dadar station police arrested accus

Image Source : WIKIPEDIA
प्रतीकात्मक तस्वीर

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री के बाल काटने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी दिनेश गायकवाड़ एक निजी फर्म में काम करता है। अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद मंगलवार को उसे मुंबई सेंट्रल से पकड़ा गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उसे लंबे बाल पसंद नहीं थे। यह घटना उस समय हुई जब महिला दादर स्टेशन की पश्चिमी लाइन की ओर जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि उसने उस व्यक्ति का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। 

महिला की शिकायत के बाद लिया गया एक्शन

पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद एक्शन लेते हुए गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पूर्व महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां एक लड़की ने भागकर शादी कर ली तो गुस्साए मामा ने रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया। जैसे ही इस बात का पता मेहमानों को लगा तो खलबली मच गई। बता दें कि भांजी ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर लव मैरिज की थी। इस बात से गुस्साए मामा ने भांजी की शादी के रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया। 

भांजी की लव मैरिज से मामा नाराज

मामा ने खाना बनाने वालों के सामने ही खाने में जहर मिलाया। खाना बनाने वाले ने मामा को रोकने की कोशिश भी की लेकिन मामा ने उसके साथ हाथापाई की और जहर की बोतल खाने के बर्तनों में मिलाकर फरार हो गया। ये अजीब घटना कोल्हापुर जिले के उत्रे नामक देहात में घटी है, जिससे शादी की दावत में आए मेहमानों में खलबली मच गई। मामा की पहचान महेश जोतीराम पाटिल के रूप में हुई है। बता दें कि लड़की ने घरवालों और मामा की मर्जी के खिलाफ जाकर घर से भागकर गांव के ही एक लड़के के साथ लव मैरिज की थी। दरअसल शादी के बाद लड़के के मां-पिता ने इस शादी को मंजूरी देते हुए स्वागत समारोह का आयोजन किया था और अपने रिश्तेदारों को दावत दी थी। आज सुबह से दावत पर आए रिश्तेदार वर-वधू को आशीर्वाद देने में लगे हुए थे, उधर शादी के मंडप के बाहर खाने के व्यंजन बनाने का काम जारी था।

(इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *