सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ अलग और अनोखा देखने को मिल ही जाता है। आप भी अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं और दिन में कुछ समय वहां बिताते हैं तो फिर आप भी उन वायरल वीडियो और फोटो को देखते ही होंगे। सोशल मीडिया पर कुछ अकाउंट तो ऐसे भी हैं जो हर दिन सिर्फ फनी और अनोखे वीडियो एवं फोटो को ही पोस्ट करते हैं। कभी जुगाड़ वाला वीडियो वायरल होता है तो कभी दो लोगों के बात का स्क्रीनशॉट वायरल होता है। इसके अलावा भी कई चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिन्हें आप देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बुजुर्ग शख्स कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ है। इसी दौरान वो कहते हैं, ‘लेडीज को पेट में बात पचती नहीं है। मगर कभी लेडीज ने अपने BF के बारे में बताया है।’ उनकी इस बात को सुनते ही वहां बैठे लोग हंसते हैं। वहां दो महिलाएं भी बैठी हुई थी और उन्हें भी हंसी आने लगती है। दादा जी की इसी बात के कारण उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस देखने के बाद लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बात तो सही कही है दादा जी ने।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बात बोली है दादा जी ने। दूसरे यूजर ने लिखा- दादा जी को बहुत अनुभव लगता है। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं लेडीज हूं, मैं कहती हूं बिल्कुल सही है। चौथे यूजर ने लिखा- बोलने की हिम्मत है भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- उसके बारे में नहीं बताएंगी।
ये भी पढ़ें-
औरत का रन लेने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल, Video देखकर लोगों ने किया रिएक्ट
इसे तो अर्जुन अवार्ड मिलना चाहिए! आज से पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी फिल्डिंग, देखें Video