WhatsApp का कमाल फीचर, इस ट्रिक से चुटकियों में पता चलेगा कि कौन कर रहा है आपको ट्रैक


WhatsApp, WhatsApp Feature, WhatsApp News, Tech news, Tech news in Hindi, WhatsApp Hidden Feature

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई तरह के धांसू फीचर्स देता है।

WhatsApp दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स को चैटिंग के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसी कई सारी सुविधाएं देता है। भले ही वॉट्सऐप को लॉन्च हुए कई साल बीत गए हों लेकिन, अब भी कंपनी इस पर नए-नए अपडेट्स ला रही है। कंपनी ने अपने यूजर्स की सहूलियत के पिछले कुछ महीने कई सारे धमाकेदार फीचर्स जोड़े हैं। आज हम आपको वॉट्सऐप के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आ सकता है। 

WhatsApp अपने सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इस प्लेटफॉर्म में आपको लाइव लोकेशन जैसे कई एडवांस फीचर भी मिलते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से किसी को ट्रैक कर सकते हैं। वैसे तो यह फीचर काफी सहूलियत देने वाला है लेकिन, अगर हम एक गलती कर दें तो इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है। 

WhatsApp का धमाकेदार फीचर

कई बार ऐसा होता है जब हमारे पास कोई आ रहा है तो और उसे हमारी लोकेशन नहीं मालूम होती तो वह हमसे लाइव लोकेशन मांगता है। हम लोग लाइव लोकेशन शेयर तो कर देते हैं लेकिन बाद में उसे बंद करना भूल जाते हैं। अगर आपने भी ऐसा किया है तो इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। दरअसल आपकी लाइव लोकेशन से कोई भी आपको आसानी से काम हो जाने के बाद भी ट्रैक कर सकता है। 

अगर आपने ने भी किसी को अपनी लाइव लोकेशन सेंड की है लेकिन उसे बाद में बंद करना भूल गए हैं तो इसके लिए वॉट्सऐप आपको एक सीक्रेट फीचर देता है। इस फीचर की मदद से आप यह आसानी से जान सकते हैं कि आपने किस किस को अपनी लाइव लोकेशन सेंड की है। आइए आपको इसका पूरा प्रॉसेस बताते हैं। 

WhatsApp ऐसे करेगा खुलासा

  1. यह जानने के लिए आपकी लोकेशन किसके किसके पास गई है इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन पर जाना होगा। 
  2. अब आपको डिस्प्ले के टॉप पर दिखाई दे रहे 3 डॉट मैन्यू के आइकन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  4. अब आपको प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर जाना होगा। 
  5. अब आपको स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आना होगा और लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. आप जैसे ही लोकेशन पर क्लिक करेंगे आपको यह पता चल जाएगा कि आपने किन किन को लाइव लोकेशन सेंड की है। अब आप यहां से लाइव लोकेशन को बंद कर  सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 43 इंच Smart TV को सिर्फ 12000 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, नए साल पर 61% तक गिर गए दाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *