दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद दिल्ली की बची हुई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की 77 सीटों में से 29 सीटों पर पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कहा जा रहा है कि बची हुई 41 सीटों पर भी नाम फाइनल हो चुके हैं और बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लग सकती है।
बैठक में नेता शामिल
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली संगठन महामंत्री, हर्ष मल्होत्रा, जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, इकबाल सिंह लालपुरा ,भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े , दुष्यंत गौतम, पवन राणा, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, दिल्ली बीजेपी सह प्रभारी अतुल गर्ग, सत्यनारायण जटिया, सुधा यादव बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें-