महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। कांग्रेस के नेता अभी भी हार के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने इसे लेकर अब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली हार का प्रमुख कारण है, सीट शेयरिंग में दो हफ्ते से समय तक चर्चा करना, जिस कारण प्रचार के लिए बहुत कम समय मिला। अगर समय पर सीट शेयरिंग हो जाता तो कांग्रेस को चुनाव प्रचार करने का समय मिलता जो नहीं मिला। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की कोई प्लानिंग नहीं हो पाई, क्योंकि समय नहीं मिला। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और संजय राउत ने सीट शेयरिंग में दो सप्ताह लगा दिए।
इंडी गठबंधन में विवाद, महाराष्ट्र में हार नहीं पचा पा रही कांग्रेस
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हुई हार के अनेक कारण हैं। उनमें से एक कारण यह भी है कि सीट शेयरिंग में हमने 20 दिन लगा दिए। उस समय नाना पटोले, संजय राउत प्रमुख जैसे प्रमुख नेता उस समय थे। सीट शेयरिंग पर दो दिन में फैसला हो जाता तो प्लानिंग के लिए वक्त मिल जाता। हमने कोई प्लानिंग नहीं कि क्योंकि हमें समय ही नहीं मिला। तीनं पक्ष का संयुक्त कार्यक्रम नहीं आया। चुनाव में मिली हार के अनेक कारण है। मुझे लगता है यह मुख्य कारण है कि सीट शेयरिंग प्रक्रिया में देरी हुई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी यदि सीटों के बंटवारे पर दो दिन में फैसला कर लेती तो फायदा होता। 20 दिन बंटवारे में चले गए। ऐसा किसी षडयंत्र या प्लानिंग के तहत किया गया यह शंका उत्पन्न हो रही है।
संजय राउत ने कही ये बात
वहीं शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बयान देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अबतक इंडिया गठबंधन की बैठक नहीं हुई है। इंडिया गठबंधन के लिए यह ठीक नहीं है। तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और उमर अब्दुल्ला सभी का यह कहना है कि इंडिया गठबंधन का वजूद नहीं रहा है। लोगों के मन में इस प्रकार की भावना आती है तो इसके लिए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि संवाद नहीं है, डायलॉग नहीं है, चर्चा नहीं है। इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है, इसको लेकर लोगों के मन में संशय है। अगर कांग्रेस पार्टी की यह भूमिका है कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन बना था, अब इसकी जरूरत नहीं है तो ऐलान कर दें इसका। उन्होंने कहा कि मैं अपको एक बात बता देता हूं कि अगर यह गठबंधन टूट गया तो फिर दोबारा गठबंधन नहीं होगा।