स्कूल में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत, सीने में दर्द हुआ, कुर्सी पर बैठते ही गिर पड़ी


प्रतीकात्मक तस्वीर

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की एक लड़की की संदिग्ध तौर पर कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना थलतेज इलाके में स्थित ‘ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन’ में शुक्रवार को सुबह हुई। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया, ‘‘लड़की गार्गी रानपारा सुबह अपनी कक्षा की ओर जाते समय अचानक बेहोश हो गई थी।’’

CCTV में कक्षा की ओर जाते दिखी छात्रा

स्कूल मैनेजमेंट द्वारा जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में, लड़की टहलते हुए और अपनी कक्षा की ओर जाते हुए दिखी। लेकिन तभी वह बेचैनी के कारण एक कुर्सी पर बैठ जाती है। बाद में शिक्षकों और अन्य छात्रों की मौजूदगी में बेहोश छात्रा कुर्सी से गिर गई। सिन्हा ने कहा, ‘‘जब गार्गी सुबह स्कूल पहुंची तो वह सामान्य थी और पहली मंजिल पर अपनी कक्षा की ओर जाते समय वह गलियारे में एक कुर्सी पर बैठ गई। इसके बाद वह अचानक बेहोश हो गई। उसे सांस लेने में कठिनाई होती देख हमारे शिक्षकों ने उसे ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR)’ दिया और एंबुलेंस को बुलाया।’’

‘वेंटिलेटर’ पर रखा, लेकिन नहीं बच पाई जान

लड़की की हालत गंभीर मानते हुए कर्मियों ने उसे देरी किए बिना, अपने व्हिकल से पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, ‘‘वहां डॉक्टरों ने हमें बताया कि गार्गी को दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने उसे ‘वेंटिलेटर’ पर भी रखा, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।’’

लड़की की मौत की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सेक्टर-1 के संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने कहा कि इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है और बच्ची की मौत का सही कारण जानने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

वॉलीबॉल खेलने गए सिपाही को अचानक आया हार्ट अटैक, हुई मौत

गुजरात में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म, अस्पताल में 2 बार आया हार्ट अटैक; वारदात के सात दिन बाद तोड़ा दम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *