Delhi Kiski: इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव ‘दिल्ली किसकी’ में CM आतिशी, जानें क्या बोलीं


स्पेशल कॉन्क्लेव 'दिल्ली किसकी' में CM आतिशी।

Image Source : INDIA TV
स्पेशल कॉन्क्लेव ‘दिल्ली किसकी’ में CM आतिशी।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं। वहीं इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव ‘दिल्ली किसकी’ में दिल्ली की सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी आज शामिल हुई हैं। इस दौरान सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दस सालों से ये लोग केंद्र सरकार में हैं, लेकिन अबतक उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने दस सालों में सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं को गाली देने का काम किया। 

भाजपा शासित राज्यों में क्यों नहीं मिल रही सुविधाएं

आम आदमी पार्टी सरकार के काम गिनाते हुए आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर काम कर रहे हैं। यहां की महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा का लाभ दिया जा रहा है। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं। दिल्ली की सरकार ने इतने सारे काम किए हैं। भाजपा द्वारा क्रेडिट लिए जाने पर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ क्रेडिट लेते हैं। अगर उन्होंने दिल्ली को इलेक्ट्रिक बस की सुविधा दी, तो उन्होंने गुरुग्राम, गाजियाबाद, लखनऊ में क्यों नहीं इलेक्ट्रिक बस लेकर आए। अगर केंद्र इलेक्ट्रिक बस लेकर आ रही है तो भाजपा वाले राज्यों में तो पहले लाने चाहिए ना। 

जब आतिशी से 2015 और 2020 के चुनावों से मुश्किल इस चुनाव को कहा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। वो सब देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। एक तरफ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो हमें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सीबीआई, ईडी की रेड में कैश के ढेर निकलकर आते थे, आप के नेताओं के घर में क्या मिला, कुछ नहीं मिला। आज तक एक रुपये के भ्रष्टाचार की रिकवरी किसी भी आम आदमी पार्टी के नेता के घर से नहीं मिली।  

यहां देखें स्पेशल कॉन्क्लेव में सीएम आतिशी का पूरा इंटरव्यू-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *