Samsung Galaxy S25, S25+, S25 Ultra की कीमत का हुआ खुलासा, 22 जनवरी को लॉन्च होगी नई सीरीज


  • दुनियाभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को 22 जनवरी 2025 का बेसब्री से इंतजार है। सैमसंग इस दिन एक बड़ा धमाका करने वाली है। सैमसंग की तरफ से ऐलान किया जा चुका है कि वह 22 जनवरी को अपना अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को लॉन्च करेगा।

    Image Source : फाइल फोटो

    दुनियाभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को 22 जनवरी 2025 का बेसब्री से इंतजार है। सैमसंग इस दिन एक बड़ा धमाका करने वाली है। सैमसंग की तरफ से ऐलान किया जा चुका है कि वह 22 जनवरी को अपना अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को लॉन्च करेगा।

  • आपको बता दें कि सैमसंग इस सीरीज को 22 जनवरी को होने वाले GAlaxy Unpacked Event में लॉन्च करेगा। सीरीज में कंपनी भारत समेत ग्लोबल मार्केट में तीन धमाकेदार स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। सैमसंग लवर्स को बेसब्री के साथ इस नई फ्लैगशिप सीरीज का इंतजार है।

    Image Source : फाइल फोटो

    आपको बता दें कि सैमसंग इस सीरीज को 22 जनवरी को होने वाले GAlaxy Unpacked Event में लॉन्च करेगा। सीरीज में कंपनी भारत समेत ग्लोबल मार्केट में तीन धमाकेदार स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली है। सैमसंग लवर्स को बेसब्री के साथ इस नई फ्लैगशिप सीरीज का इंतजार है।

  • Samsung Galaxy S25 5G सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra 5G को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग इस इवेंट को San Jons में आयोजित करेगी। यह इवेंट भारतीय समयानुसार 22 जनवरी को रात 11.30 मिनट पर शुरू होगा।

    Image Source : फाइल फोटो

    Samsung Galaxy S25 5G सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra 5G को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग इस इवेंट को San Jons में आयोजित करेगी। यह इवेंट भारतीय समयानुसार 22 जनवरी को रात 11.30 मिनट पर शुरू होगा।

  • Samsung Galaxy S25 5G  सीरीज को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। अब इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर बड़ी डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S25 को 964 यूरो यानी करीब 85000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

    Image Source : फाइल फोटो

    Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। अब इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर बड़ी डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S25 को 964 यूरो यानी करीब 85000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

  • सैमसंग Galaxy S25 5G के 256GB वेरिएंट को 1026 यूरो यानी करीब 91,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट यानी 512GB स्टोरेज वाले मॉडल को 1,151 यूरो यानी करीब 101000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

    Image Source : फाइल फोटो

    सैमसंग Galaxy S25 5G के 256GB वेरिएंट को 1026 यूरो यानी करीब 91,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट यानी 512GB स्टोरेज वाले मॉडल को 1,151 यूरो यानी करीब 101000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

  • अगर आप Samsung Galaxy S25 Plus को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके 256GB वेरिएंट को 1235 यूरो यानी करीब 1,09,000 में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप 512GB वाला वेरिएंट लेते हैं तो आपको इसके लिए 1359 यूरो यानी करीब 120000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

    Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप Samsung Galaxy S25 Plus को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके 256GB वेरिएंट को 1235 यूरो यानी करीब 1,09,000 में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप 512GB वाला वेरिएंट लेते हैं तो आपको इसके लिए 1359 यूरो यानी करीब 120000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

  • Samsung Galaxy S25 Ultra सीरीज का टॉप स्मार्टफोन होने वाला है। इसके बेस मॉडल को 1557 यूरो यानी करीब 1,38,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसके 1TB वेरिएंट को कंपनी मार्केट में 1930 यूरो यानी करीब 1,70,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है।

    Image Source : फाइल फोटो

    Samsung Galaxy S25 Ultra सीरीज का टॉप स्मार्टफोन होने वाला है। इसके बेस मॉडल को 1557 यूरो यानी करीब 1,38,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसके 1TB वेरिएंट को कंपनी मार्केट में 1930 यूरो यानी करीब 1,70,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है।

  • लीक्स की मानें को सीरीज के बेस मॉडल यानी Galaxy S25 5G को icy blue, mint, navy और silver shades के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अल्ट्रा मॉडल को कंपनी  titanium black, titanium grey, और titanium silver blue कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

    Image Source : फाइल फोटो

    लीक्स की मानें को सीरीज के बेस मॉडल यानी Galaxy S25 5G को icy blue, mint, navy और silver shades के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अल्ट्रा मॉडल को कंपनी titanium black, titanium grey, और titanium silver blue कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *