पीएम मोदी से दिल्ली में मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज कुंभ मेले में आने का दिया निमंत्रण


पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी

Image Source : PMO/X
पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने पीएम मोदी को प्रयागराज कुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया है। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है, जिसमें इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें भी दिया था निमंत्रण

इससे पहले सीएम योगी ने 30 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर प्रयागराज कुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया था। 

 ‘कुंभवाणी’ एफएम चैनल लांच

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ 2025 से संबंधित जानकारी प्रसारित करने के लिए एफएम चैनल ‘कुंभवाणी’ का उद्घाटन किया। प्रसार भारती ने महाकुंभ के बारे में व्यापक जानकारी प्रसारित करने के लिए ओटीटी-आधारित कुंभवाणी एफएम चैनल लॉन्च किया है। 103.5 मेगाहर्ट्ज पर इसे सुना जा सकेगा। यह चैनल पर 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 5.55 बजे से रात 10.05 बजे कुंभ मेले से संबंधित प्रसारित होगी।

डिजिटल महाकुंभ केंद्र का उद्घाटन 

इसके अलावा, सीएम योगी ने डिजिटल महाकुंभ केंद्र का उद्घाटन किया था और कहा था कि यह धार्मिक सभा की दिव्यता और भव्यता को डिजिटल रूप से प्रदर्शित करता है। इस केंद्र पर महाकुंभ, समुद्र मंथन, प्रयाग महतम और त्रिवेणी संगम की कहानियों को डिजिटल रूप से प्रदर्शित होगा। डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 3 में 60,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसे 12 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले से 2 लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने का अनुमान है। महाकुंभ के आर्थिक प्रभाव को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के आयोजन ने राज्य की अर्थव्यवस्था में 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया। इस वर्ष 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद के साथ महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने का अनुमान है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *