पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा 6 साल का बच्चा, CM योगी ने किया सम्मानित, देखें VIDEO


CM Yogi

Image Source : INDIA TV
CM योगी ने बच्चे को किया सम्मानित

अयोध्या: अगर लक्ष्य बना लिया जाए तो उसे पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता। 6 साल के एक बच्चे ने इस कहावत को पूरा करके दिखाया है। ये छोटा सा मासूम बच्चा पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा है। सीएम योगी ने इस बच्चे को मंच पर सम्मानित किया है और मोबाइल भी गिफ्ट किया है।

इस मौके पर सीएम योगी ने अयोध्या में भगवान राम लला के चित्र पर पुष्पांजलि देकर दीप प्रज्वलित किया। मंच पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।

अयोध्या में सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा कि रोज अयोध्या मे डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। कोई सोचता था कि एक साल पहले की अयोध्या को ये स्थान प्राप्त होना चाहिए। 2017 से पहले अयोध्या में बिजली भी नहीं थी। केवल 4 घंटे बिजली आती थी। सड़कें गंदी और टूटी हुई थीं। सरयू का जल सड़ता रहता था। राम जी पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे लेकिन यहां एक एयरपोर्ट तक नहीं था।

सीएम योगी ने कहा कि देश की पहली सोलर सिटी अयोध्या बन चुकी है। सूर्यवंशियों की अयोध्या सूर्य से चलती है। अयोध्या में ये सब एक दिन में नहीं हुआ बल्कि ये एक लंबा संघर्ष था संतों का, जिन्होंने अपना जीवन इसमें लगा दिया।

सीएम योगी ने कहा कि राम भक्तों, कारसेवकों और संतों के हम कर्जदार हैं। आज बोलने के लिय शब्द नहीं हैं। हम आंदोलन को याद करके भावुक हो जाते हैं। मगर हम सब भाग्यशाली हैं। हमने ये मंदिर बना हुआ देखा है। मेरे पूज्य गुरूजी ने अपने आखिरी समय में अशोक जी से कहा था कि क्या रामजन्मभूमि का मंदिर बन जायेगा? आज कोई भी अयोध्या आता है तो वो अभिभूत होकर जाता है और कहता है कि अयोध्या त्रेता युग की याद करा है। एक से दो साल में जब मंदिर परिसर का काम पूरा होगा, तब अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर नगरी होगी। (इनपुट: अखंड सिंह और अनामिका गौड़)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *