बेटे की गेंद पर लगा सिक्स तो स्टैंड में बैठे पिता ने लपकी गेंद, BBL मैच में दिखा अनोखा नजारा, देखें VIDEO


liam haskett And His Father

Image Source : BBL/X
बीबीएल 2024-25: बेटे की गेंद पर लगा सिक्स तो स्टैंड में बैठे पिता ने पकड़ा कैच।

BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2024-25 में अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिली जिससे सभी फैंस भी हैरान रह गए। ऐसा ही कुछ एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए एडिलेड ओवल के मैदान पर देखने को मिला। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं इसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट की टीम भी 20 ओवर्स में 195 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज लियम हास्केट चर्चा का विषय बन गए।

लियम हास्केट को लगा सिक्स तो स्टैंड में बैठे उनके पिता ने पकड़ा कैच

एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की तरफ से खेल रहे लियम हास्केट के माता-पिता भी इस मुकाबले को देखने के लिए एडिलेड ओवल के मैदान पर पहुंचे थे। लियम हास्केट जो बीबीएल में अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे थे उनकी गेंद पर ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेल रहे नाथन मैक्सविनी ने लेग साइड की तरफ शॉट खेलते हुए गेंद को सिक्स के लिए स्टैंड में बैठे दर्शकों के बीच पहुंचा दिया। वहीं इसी दौरान उसी स्टैंड में लियम हास्केट के पिता भी वहां बैठे थे जिन्होंने गेंद अपने पास आती देख उसे एक हाथ से लपक लिया। वहीं इसी दौरान लियम की मां जो उनके पिता के साथ बैठी थी वह उनके इस कैच को लपकने से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दीं जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

अपने डेब्यू मैच में लियम ने दिए कुल 43 रन

लियम हास्केट ने बल्लेबाजी के लिए मुफीद एडिलेड ओवल की पिच पर अपने बीबीएल डेब्यू मैच में कुल 3 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 43 रन दिए और इस दौरान वह 2 विकेट भी हासिल करने में कामयाब रहे। लियम का इकॉनमी रेट 14.33 का रहा। हालांकि इस मुकाबले में उनकी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स 56 रनों से मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही। बीबीएल 2024-25 की प्वाइंट्स टेबल में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ये इस सीजन 8 मैचों में तीसरी जीत है और वह अभी प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में टेंशन, इन 3 खिलाड़ियों का साथ मिलना मुश्किल

BBL के इतिहास में दूसरी बार देखने को मिला ये करिश्मा, इस खिलाड़ी के दम पर हुआ कमाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *