ICC बदलने वाला है क्रिकेट का ये बड़ा नियम, बल्लेबाजों को होगा बड़ा नुकसान


cricket match

Image Source : GETTY
पैट कमिंस

पिछले 25 सालों में क्रिकेट का स्वरुप काफी बदल चुका है। क्रिकेट में पहले टेस्ट और वनडे का बोलबाला हुआ करता था लेकिन फिर T20I क्रिकेट की एंट्री हुई और कुछ ही सालों में ये क्रिकेट का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट बन गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 ओवर फॉर्मेट की सफलता को देखते हुए भारत में IPL का आगाज हुआ और अगले कुछ सालों में दुनियाभर में T20 लीग की जैसे बाढ़ ही आ गई। यही वजह है कि अब वनडे मैच काफी कम हो गए हैं। T20 क्रिकेट में जहां बल्लेबाजों का बोलबाला होता है तो वहीं गेंदबाजों की अक्सर धुनाई देखने को मिलती है। यही वजह है कि अब क्रिकेट में एक नियम को बदलने पर विचार किया जा रहा है।

गेंदबाजों के लिए आ सकती है खुशखबरी 

खबर सामने आई है कि ICC क्रिकेट समिति गेंदबाजों को वाइड पर थोड़ी अधिक छूट देने की दिशा में काम कर रही है क्योंकि मौजूदा नियम उन पर बहुत सख्त है, विशेषकर तब जबकि बल्लेबाज आखिरी क्षणों में मूवमेंट करते हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने ये जानकारी दी है। पोलाक ने पीटीआई से कहा कि वह ICC क्रिकेट समिति का हिस्सा हूं और हम वाइड गेंद पर गेंदबाजों के लिए कुछ और छूट लाने पर विचार कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि इसको लेकर नियम गेंदबाजों के प्रति बहुत सख्त हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज आखिरी मिनट में उछलता है, तो यह वास्तव में गेंदबाजों के लिए आदर्श स्थिति नहीं होती है। उन्हें लगता है कि एक गेंदबाज को अपने रन अप की शुरुआत में यह जानना जरूरी है कि वह कहां गेंदबाजी कर सकता है।

नियम में हो सकता है बदलाव

शॉन पोलाक ने कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार अगर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से तुरंत पहले बल्लेबाज अपनी जगह बदलता है तो इससे गेंद वाइड दे दी जाती है। वह इस नियम में थोड़ा बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि एक गेंदबाज को रन-अप के समय पता होना चाहिए कि उसे कब, क्यों या कैसी गेंद करनी है। एक गेंदबाज से यह उम्मीद कैसे की जा सकती है कि वह गेंदबाजी करते समय आखिरी सेकंड में अपनी रणनीति बदल देगा। उसे पहले ही स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए कि उसे कहां गेंदबाजी करनी है। यह मुख्य पहलू है जिस पर हम चर्चा कर रहे हैं।

(Input- PTI)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *