Los Angeles Fire: तस्वीरें कर देंगी विचलित, ऐसी भयानक आग नहीं देखा होगा


  • अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी 2025 को भीषण आग लगी। इसके बाद से यह लगातार बढ़ती जा रही है।

    Image Source : AP

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी 2025 को भीषण आग लगी। इसके बाद से यह लगातार बढ़ती जा रही है।

  • इस आग को बुझाने के लिए अमेरिका ने पूरी ताकत झोंक दिया है, मगर अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।

    Image Source : AP

    इस आग को बुझाने के लिए अमेरिका ने पूरी ताकत झोंक दिया है, मगर अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।

  • आग की भयानक लपटों में हॉलीवुड के तमाम एक्टरों के घर जल गए हैं। अमेरिका में त्राहिमाम है।

    Image Source : AP

    आग की भयानक लपटों में हॉलीवुड के तमाम एक्टरों के घर जल गए हैं। अमेरिका में त्राहिमाम है।

  • यह आग अब दक्षिण कैलिफोर्निया की ओर बढ़ती जा रही है। पूरा इलाका भयानक आग की लपटों में घिर चुका है। जो भी रास्ते में पड़ रहा है, सबकुछ जल रहा है।

    Image Source : AP

    यह आग अब दक्षिण कैलिफोर्निया की ओर बढ़ती जा रही है। पूरा इलाका भयानक आग की लपटों में घिर चुका है। जो भी रास्ते में पड़ रहा है, सबकुछ जल रहा है।

  • इस आग में हजारों वाहन, मकान, दुकान और संस्थान जलकर खाक हो चुके हैं। मगर इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।

    Image Source : AP

    इस आग में हजारों वाहन, मकान, दुकान और संस्थान जलकर खाक हो चुके हैं। मगर इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।

  • आग की लपटें इतनी अधिक भयानक और तीव्र हैं कि कोई भी इन्हें देखकर डर जाए। लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया में हजारों लोगों के सपनों का आशियाना भी जल गया। लोग रो रहे हैं।

    Image Source : AP

    आग की लपटें इतनी अधिक भयानक और तीव्र हैं कि कोई भी इन्हें देखकर डर जाए। लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया में हजारों लोगों के सपनों का आशियाना भी जल गया। लोग रो रहे हैं।

  • इस आग को अमेरिका की सबसे भीषण अग्नि त्रासदी माना जा रहा है। आग बुझाने में लगे सैकड़ों हेलीकॉप्टर भी फेल साबित हो रहे हैं।

    Image Source : AP

    इस आग को अमेरिका की सबसे भीषण अग्नि त्रासदी माना जा रहा है। आग बुझाने में लगे सैकड़ों हेलीकॉप्टर भी फेल साबित हो रहे हैं।

  • जिस जंगल में आग लगी है, उसके बगल ही विशाल समंदर है, जहां से हेलीकॉप्टर में पानी भरकर ऊपर से बौछार कराई जा रही है, लेकिन आग बुझ नहीं रही।

    Image Source : AP

    जिस जंगल में आग लगी है, उसके बगल ही विशाल समंदर है, जहां से हेलीकॉप्टर में पानी भरकर ऊपर से बौछार कराई जा रही है, लेकिन आग बुझ नहीं रही।

  • इस आग ने पूरे अमेरिका में हाहाकार मचा दिया है। लॉस एंजिल्स और दक्षिण कैलिफोर्निया ऐसे वक्त में जल रहे हैं, जब 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

    Image Source : AP

    इस आग ने पूरे अमेरिका में हाहाकार मचा दिया है। लॉस एंजिल्स और दक्षिण कैलिफोर्निया ऐसे वक्त में जल रहे हैं, जब 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *