कार्तिक आर्यन को 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक


kartik Aryan

Image Source : INSTAGRAM
कार्तिक आर्यन

10 साल बाद कार्तिक आर्यन को आखिरकार इंजीनियरिंग की डिग्री मिल ही गई है। एक्टर ने खुद ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार कार्तिक अपने कॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान मुंबई में अल्मा मेटर डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय का दौरा भी किया, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री दस साल बाद मिली है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके कॉलेज के कुछ खास पल भी देखने को मिले। ‘आशिकी 3’ एक्टर को अपने टीचर से बातचीत करते, छात्रों के साथ डांस करते और अपने कई फैंस से मिलते देखा गया।

कार्तिक आर्यन को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री

कार्तिक आर्यन का डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से स्वागत किया गया, जहां छात्रों और शिक्षकों ने उनके लिए स्पेशल इवेंट होस्ट किया था। उन्होंने ऑडिटोरियम में छात्रों से बात करते हुए बताया कि उनके शिक्षक आज उनके सामने ही बैठे हैं। फिर उन्होंने उनसे हाथ मिलाया और उनसे बातचीत की। इसके बाद कार्तिक को एक कस्टमाइज्ड कॉलेज जर्सी जैकेट दी गई, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ था। जैकेट पहनकर, वह कॉलेज ऑडिटोरियम में एंट्री करते दिखाई दिए और छात्रों के डांस भी किया। उन्हें ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक की धुनों पर थिरकते देखा गया। वीडियो में कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं।’

कार्तिक आर्यन हुए भावुक

अपने वीडियो कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, ‘बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक, यह बहुत शानदार सफर रहा है डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री। शुक्रिया, विजय पाटिल सर, मेरे बेस्ट टीचर… ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं!’ खुद के लिए इतना प्यार देख कार्तिक आर्यन वीडियो में काफी इमोशनल नजर आए।

इन फिल्मों से धूम मचाएंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन जब इंजीनियरिंग कर रहे थे तब उन्होंने 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा कार्तिक फिल्म निर्माता अनुराग बसु के साथ ‘आशिकी 3’ करेंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *