गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए शख्स, सुबह दोनों की मिली लाश; सामने आया चौंका देने वाला मामला


दम घुटने से हुई मौत।

Image Source : GROK/INDIA TV
दम घुटने से हुई मौत।

गौतम बुद्ध नगर: जिले के नोएडा सेक्टर-70 में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थोड़ी सी लापरवाही की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। यहां सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में दो युवक किराये के मकान में रह रहे थे, जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना फेज-3 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल सेक्टर-39 पहुंचाया। यहां अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छोले-कुल्चे और भटूरे की लगाते थे ठेली

दोनों मृतकों की पहचान 22 वर्षीय उपेंद्र और 23 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छोले-कुल्चे और भटूरे की ठेली लगाते थे। ये दोनों लोग बसई गांव में किराये के एक छोटे कमरे में रहते थे। पुलिस के अनुसार, दोनों ने रात में छोले गैस पर चढ़ाए और सो गए। रातभर गैस जलती रही, जिससे छोले जल गए और पूरे कमरे में धुआं भर गया। वहीं आस-पास के लोगों ने जब कमरे से धुआं निकलता देखा तो दरवाजा तोड़ा। दोनों युवकों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत

वहीं मामले की जानकारी देते हुए नोएडा सेंट्रल जोन के एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि दम घुटने की वजह ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता मानी जा रही है। कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था, जिससे गैस और धुआं जमा हो गया। दोनों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। (इनपुट- राहुल ठाकुर)

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम; UP में भी अलर्ट

‘…तो चुनाव नहीं लड़ूंगा’, केजरीवाल ने दिल्ली की झुग्गियों से की प्रेस कॉन्फ्रेंस; जानें और क्या कहा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *