जब ट्विंकल को लीड और ऐश्वर्या को कैमियो देकर फंस गए थे डायरेक्टर, 25 साल पहले आई फिल्म पर खूब मिले ताने


Aishwarya Rai

Image Source : INSTAGRAM
ऐश्वर्या राय ने 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म में किया था कैमियो

आमिर खान बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं जो दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। आमिर खान ने 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ से बतौर लीड हीरो उन्हें पहचान मिली। हालांकि, वह इससे पहले ‘होली’ में भी नजर आए थे, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। अपने करियर में आमिर खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। लेकिन, क्या आप उनकी पहली बड़ी फ्लॉप के बारे में जानते हैं। ये है 7 जनवरी 2025 को रिलीज हुई ‘मेला’, जिसमें आमिर के साथ ट्विंकल खन्ना लीड रोल में नजर आई थीं। इसके अलावा फिल्म में आमिर के भाई फैसल खान भी अहम रोल में थे। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन हैं, जिन्होंने धड़कन, बेवफा, राजा हिंदुस्तानी ौर हां मैंने भी प्यार किया है जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

जब डायरेक्टर को सुनने पड़े ताने

‘मेला’ में आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैसल खान के अलावा ऐश्वर्या राय भी दिखाई दी थीं। हालांकि, फिल्म में वह छोटे से रोल में ही थीं, जिसे लेकर धर्मेश दर्शन को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। इसका खुलासा खुद धर्मेश दर्शन ने किया था। उन्होंने कुछ साल पहले बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में ‘मेला’ में ऐश्वर्या राय के कैमियो से जुड़ा किस्सा शेयर किया था और बताया था कि ‘मेला’ के लिए उनकी पहली पसंद ऐश्वर्या ही थीं और ‘राजा हिंदुस्तानी’ में भी वह उन्हें ही कास्ट करना चाहते थे। लेकिन, मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन के चलते ऐश्वर्या ने फिल्में साइन नहीं कीं।

फैसल खान के साथ बनी थी ऐश्वर्या की जोड़ी

धर्मेश दर्शन ने इस बारे में बात करते हुए कहा था- ‘उन्होंने मेला के लिए कैमियो करने से मना नहीं किया, भले ही फिल्म में उनकी जोड़ी आमिर खान के बजाय फैसल खान के साथ बनी थी। उनके लेवल की हीरोइन, जिन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान जैसे स्टार्स के साथ काम किया हो, वो खुद शूटिंग के लिए घंटों का रास्ता तय करके आती थीं, वो भी कैमियो के लिए। फैंस ने इंटरनेट पर इस बात का जिक्र किया है कि मेला में ऐश्वर्या को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। मुझे कई महिलाओं ने कहा- क्या सर, आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल को इतना बड़ा रोल। मुझे ये ताने की तरह लगते थे।’

बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी मेला

बता दें, साल 2000 में रिलीज हुई मेला बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। दर्शकों को फिल्म में ट्विंकल खन्ना की एक्टिंग पसंद नहीं आई और ना ही इसे कोई खास रिस्पॉन्स मिला। जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म साल की और आमिर खान के करियर कि फ्लॉप फिल्मों में से एक बन गई। इसी फिल्म के साथ आमिर अपने भाई फैसल खान को भी फिल्मों में लेकर आए थे, लेकिन फिल्म के साथ ही फैसल खान का एक्टिंग करियर भी डूब गया। इसके बाद फैसल गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आए और फिर बड़े पर्दे से गायब हो गए।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *