बेरोजगारी और लॉकडाउन की मार झेल रही थी इंडस्ट्री, फिर डायरेक्टर का पसीजा दिल और लग गया 100 करोड़ का चूना


Rohit Shetty

Image Source : INSTAGRAM
रोहित शेट्टी और सर्कस की टीम

कोविड-19 लॉकडाउन से पूरा देश प्रभावित हुआ। कार्यालय और व्यवसाय बंद हो गए और हिंदी फिल्म उद्योग पर भी बंद का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस दौरान अपनी टीम के सदस्यों को काम करने में असमर्थ और अपनी बचत खत्म होते देख रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ अपनी 2022 की फिल्म सर्कस बनाने का फैसला किया। राइटर यूनुस सजावल ने इसका खुलासा किया है। यूनुस ने बताया कि काम के चलते फिल्म क्रू को आर्थिक दिक्कतों का सामना पड़ रहा था। इसी के चलते मदद के लिए रोहित शेट्टी ने सर्कस बनाई थी। 

राइटर यूनुस सजावल ने बताई पूरी कहानी

मशहूर लेखक यूनुस सजावल ने हाल ही में डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए रोहित शेट्टी की अपनी टीम के प्रति दयालुता और स्नेह के बारे में बात की। यूनुस ने साझा किया कि जब लॉकडाउन जारी रहा तो फिल्म निर्माता की सूर्यवंशी की रिलीज रोकनी पड़ी। फिर अप्रैल में उन्होंने सितंबर के लिए लोकप्रिय मेहबूब स्टूडियो को बुक करने के लिए प्रोडक्शन को बुलाया क्योंकि वह एक इनडोर फिल्म बनाना चाहते थे। यूनुस ने कहा, ‘उन्होंने मूल रूप से वह फिल्म केवल अपनी यूनिट के लिए बनाई थी।’ सिंघम अगेन फिल्म निर्माता ने उन्हें बताया कि भले ही वह दो साल तक काम न करें, यह ठीक है। लेकिन उनकी यूनिट के लोगों का क्या होगा? चूंकि कोई भी काम नहीं कर रहा था और केवल अपनी बचत खत्म कर रहा था, शेट्टी एक स्टूडियो-आधारित फिल्म बनाना चाहते थे ताकि यूनिट के परिवार और घर सुचारू रूप से चल सकें।

इतना कहने के बाद यूनुस ने जूनियर कलाकारों को काम पर रखने और सभी को समय पर भुगतान करने के बारे में भी बताया। लेखक ने कहा, ‘वह यह बात कभी किसी को नहीं बताएंगे, उन्होंने फिल्म को असफल मानकर इसे अपने ऊपर ले लिया।’ यूनुस सजावल के अनुसार 100 लोगों के प्रतिबंध के कारण रोटेशन में काम करने के बावजूद रोहित सभी 500 लोगों को वेतन देते था। उस समय प्रत्येक जूनियर कलाकार का चेकअप और टीकाकरण होता था और उन सभी को चार महीने के लिए काम पर रखा जाता था और अगर शूटिंग रोक भी दी जाती थी तो भी उन्हें भुगतान किया जाता था। सर्कस में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा भी थे।

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी फिल्म

हालांकि रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये का था। लेकिन फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपयों तक सिमट गया था। जिसके चलते प्रोड्यूसर्स को 100 करोड़ रुपयों का घाटा झेलना पड़ा था। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *