महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए 300 से ज्यादा ट्रेन चलाएगा उत्तर मध्य रेलवे, इनमें 80 स्पेशल ट्रेन शामिल


Mahakumbh 2025 Special train

Image Source : PTI
महाकुंभ के लिए सैकड़ों ट्रेनें चलाई जा रही हैं

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के मेले में लगभग 50 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। दुनिया का सबसे बड़ा मेला 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और पहले दिन से ही प्रयागराज में लाखों भक्तों के पहुंचने उम्मीद है। अगले एक महीने तक कुंभ में लोग पहुंचते रहेंगे। इनमें से अधिकतर लोग ट्रेन के जरिए ही यात्रा करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के आवागमन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रयागराज पहुंचने वाले भक्तों की सुविधा के लिए 80 स्पेशल ट्रेन सहित 300 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की योजना है।

महाकुंभ शुरू होने से कुछ घंटे पहले, एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन, टिकट बुकिंग काउंटर, ट्रेन सेवाएं और सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

पास के शहरों के लिए बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेनों की सुविधा

ट्रेन सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए, सीपीआरओ ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे सोमवार से छोटी दूरी की नियमित ट्रेनें भी शुरू करेगा। शशि कांत त्रिपाठी ने कहा, “हमने महाकुंभ के लिए अपनी तैयारियां दो साल पहले ही शुरू कर दी थीं। अब हमारी तैयारियां उस स्तर पर पहुंच गई हैं, जहां हम अपने सभी यात्रियों का आत्मविश्वास से स्वागत कर सकते हैं। हमारी लंबी दूरी की विशेष ट्रेनें एक जनवरी से शुरू हुईं, जिनमें 50 परिचालन शामिल हैं। हमारी रिंग रेल सेवाएं 10 जनवरी को शुरू हुईं, और अनारक्षित छोटी दूरी की नियमित रेलगाड़ियां कल से शुरू होंगी, जो महाकुंभ के पहले दिन से मेल खाती हैं।” उन्होंने कहा, “कल 80 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जिससे कुल ट्रेनों की संख्या लगभग 300 हो जाएगी। ये यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सुविधा प्रदान करेंगी। मकर संक्रांति परसों है, इसलिए हमने इनवर्ड स्पेशल ट्रेन सेवाएं भी शुरू की हैं।” 

सोमवार को 4-5 लाख लोगों को निकालने की तैयारी

रेलवे अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे के क्षेत्रीय विभागों की सहायता से कुंभ संचालन में सहायता के लिए देश भर से कर्मचारियों को प्रयागराज में तैनात किया गया है। त्रिपाठी ने कहा ,”केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के करीब 4,000 जवान, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के 10,000 जवान और विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रयागराज में तैनात किए गए हैं। अगर हम कल की अपनी योजना को देखें, तो हम प्रयागराज से करीब 4-5 लाख लोगों को निकालने के लिए तैयार हैं, अगर वे अपने घर लौटना चाहते हैं। इस क्षमता को हासिल करने के लिए, विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे के कर्मचारियों के साथ-साथ भारतीय रेलवे से अतिरिक्त सहायता भी तैनात की गई है। हमारे पास लोको पायलट, गार्ड, कंट्रोलर और वाणिज्य और पर्यटन विभागों के कर्मचारी हैं, जो सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।”

एंट्री और एग्जिट के लिए अलग रास्ते

भीड़ प्रबंधन उपायों पर चर्चा करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में समर्पित एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और चालू टिकट काउंटर सहित कई उपाय अपनाए हैं। उन्होंने कहा “भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए, हमने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। नागरिक अब शहर की ओर (लीडर रोड) से स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं और सिविल लाइंस की ओर से बाहर निकल सकते हैं, जिससे एकतरफा आवाजाही सुनिश्चित होगी और क्रॉसिंग से बचा जा सकेगा। यात्रियों की सहायता के लिए मेला क्षेत्र में टिकट काउंटर और यात्री आश्रय शेड चालू हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तीर्थयात्री आसानी और सरलता से अपने गंतव्य तक पहुंचें।” 

एक से ज्यादा भाषाओं में अनाउंसमेंट

भाषा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए एक से ज्यादा भाषाओं में घोषणाएं की जा रही हैं। टोल-फ्री नंबर और सूचना स्क्रीन भी हैं। कर्मचारियों को देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेनिंग दी गई है और मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है। ये लोग तीर्थयात्रियों को उनकी मूल भाषाओं में जानकारी देंगे। इससे पहले, 2 जनवरी को, रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि रेलवे कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में आगंतुकों को समायोजित करने के लिए लगभग 13,000 ट्रेनें चलाएगा। कुमार ने कहा, “रेलवे ‘दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ, डिजिटल महाकुंभ’ के नारे के साथ काम कर रहा है। इसमें करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हमने कुंभ के दौरान 13,000 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।”

रेलवे स्टेशन की सुविधाओं में इजाफा

लाखों श्रद्धालुओं की सुविदा के लिए कुंभ मेला स्थलों के पास के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। कुमार ने आश्वासन दिया, “यात्री सुविधाओं में सुधार किया गया है और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।” हर 12 साल में एक बार मनाए जाने वाले महाकुंभ में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस आयोजन के दौरान तीर्थयात्री संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए एकत्रित होते हैं।​​ महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा, जिसमें 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को प्रमुख स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) होंगे। (इनपुट-एएनआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *