महाकुम्भ में 1296 रुपये में कीजिए हेलीकॉप्टर की सवारी, नहीं कर पाएंगे यह काम


महाकुंभ में हेलिकॉप्टर की सवारी

Image Source : FILE
महाकुंभ में हेलिकॉप्टर की सवारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। श्रद्धालु महज 1296 रुपये में हेलीकाप्टर की सवारी कर मेले के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकेंगे। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। पहले हेलीकॉप्टर का यह किराया 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था और अब सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सवारी सात से आठ मिनट की होगी और 13 जनवरी से डिजिटल माध्यम से इसे शुरू किया जायेगा।

जानें कैसे करें टिकटों की बुकिंग

हेलीकाप्टर की सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अलावा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने की तैयारी में है, जिसके लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 

नहीं कर सकेंगे हनुमानजी के दर्शन

महाकुम्भ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए संगम तट पर स्थित लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर तीन प्रमुख स्नान पर्वों पर दर्शन के लिए बंद रहेगा। मंदिर के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के महंत बलबीर गिरि ने बताया कि महाकुम्भ के अमृत स्नान ‘मकर संक्रांति’ (14 जनवरी), ‘मौनी अमावस्या’ (29 जनवरी) और ‘बसंत पंचमी’ (तीन फरवरी) को मंदिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों में श्रद्धालुओं से मंदिर का शिखर दर्शन कर प्रस्थान करने का अनुरोध किया जाएगा। गिरि ने बताया कि मंदिर में एक साथ 5,000 लोग जा सकते हैं और लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग यहां आएंगे। उन्होंने बताया कि इन दिनों में मंदिर में अनुष्ठान कर हनुमान जी से लोगों की सफल और मंगल यात्रा की कामना की जाएगी। 

(इनपुट-पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *