इस राज्य में लोअर और अपर प्राइमरी टीचर्स के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4400 से ज्यादा वैकेंसी; पढ़ें पूरी डिटेल


असम में विभिन्न शिक्षक पदों पर निकली भर्ती

Image Source : FILE
असम में विभिन्न शिक्षक पदों पर निकली भर्ती

अगर आप टीचिंग लाइन में नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। असम में विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती निकली है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) असम ने लोअर प्राइमरी (LP) स्कूलों में सहायक शिक्षकों और अपर प्राइमरी (UP) स्कूलों में सहायक शिक्षकों, विज्ञान शिक्षकों और हिंदी शिक्षकों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। हालांकि, इन पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। 

कब से शुरू हो होंगे रजिस्ट्रेशन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 से आवेदन कर सकेंगे। दूसरी भाषा में कहें तो इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 15 फरवरी से शुरू होगा। वहीं, इसके इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे, जोकि लास्ट डेट है।  

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल  4,500 शिक्षक रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें  LP स्कूलों के लिए 2,900 पद और UP स्कूलों के लिए 1,600 पद शामिल हैं।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट आधारित होगी, जो उम्मीदवारों के हायर सेकेंडरी (या समकक्ष) परीक्षाओं, स्नातक, शिक्षा में डिप्लोमा और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अकादमिक प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। आधिकारिक डीईई असम वेबसाइट पर प्रत्येक जिले और श्रेणी के लिए अलग-अलग मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी।

क्या है योग्यता?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को असम टीईटी या सीटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए। 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए।

संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे कर सकेंगे अप्लाई

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। 
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें। 
  • आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उसे जमा कर दें। 
  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन का एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।  

ये भी पढ़ें- 

बिहार पुलिस में एक स्टेनो ASI की कितनी होती है सैलरी? इतने पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया 

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *