अवध ओझा की वोटर आईडी पर फंसा पेंच।
आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज हम चुनाव आयोग जाएंगे। अवध कुमार ओझा हमारे पटपड़गंज के उम्मीदवार हैं। उनकी वोटर आईडी ग्रेटर नोएडा की बनी हुई थी। उन्होंने दिल्ली के वोटर कार्ड के लिए 26 दिसंबर को आवेदन किया था। फिर उन्होंने वोटर ID कार्ड ट्रांसफर करने के लिए 7 जनवरी को आवेदन किया था, लेकिन वो अभी तक नहीं बना है। दिल्ली चुनाव आयोग ने पहले ये नोटिस निकाला था कि वोटर कार्ड बनाने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है, जिसे फिर बदलकर 6 जनवरी कर दिया गया। ये चुनाव के नियम के खिलाफ है। ये मेरे एक उम्मीदवार का मामला है। अगर समय से उनका वोटर कार्ड नहीं बना तो वो नामांकन नहीं कर पाएंगे। क्या ये लोग अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं?