Japan Earthquake: जापान में भूकंप के झटकों धरती कांप गई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि जापान के क्यूशू में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान या लोगों के हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एक मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं लहरें
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, सुनामी की लहरें एक मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं। भूकंप रात को 9.19 (जापान के समय के अनुसार) बजे आया और इसके तुरंत बाद मियाजाकी प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों के आर्क, रिंग ऑफ फायर और फॉल्ट लाइन के किनारे स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप की चपेट में रहता है। इससे पहले बीते साल नवंबर के महीने में भी जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र नोटो में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ें:
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की बड़ी योजना, बोले ‘AI में ब्रिटेन का भाग्य बदलने की क्षमता’
इजरायल-हमास के बीच थम सकती है जंग, संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर जल्द समझौते की उम्मीद