BSNL के 425 दिन वाले प्लान ने दिलाई करोड़ों यूजर्स को राहत, बार-बार रिचार्ज की टेंशन खत्म


BSNL Recharge plan, BSNL

Image Source : FILE
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन खत्म कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास सबसे लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास पहले 395 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान था, लेकिन अब कंपनी की लिस्टम में 425 दिनों की वैलिडिटी वाला भी प्लान है, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग और डेटा समेत कई वैल्यू एडेड सर्विस का लाभ मिलता है।

425 दिन वाला प्लान

BSNL के इस रिचार्ज प्लान के लिए 2,399 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान के लिए यूजर्स को डेली महज 5.6 रुपये यानी 6 रुपये से भी कम का खर्च आएगा। यह रिचार्ज प्लान 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस तरह से कुल 850GB डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दे रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इसके अलावा 215 रुपये और 628 रुपये के दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन दोनों प्लान में क्रमशः 30 दिन और 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। बीएसएनएल के ये सस्ते रिचार्ज प्लान ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट के तौर पर पेश किए गए हैं।

दो नए प्लान लॉन्च

215 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। वहीं, 628 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान डेली 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इस तरह से यूजर्स को कुल 252GB डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें – iPhone 17 Air होगा दुनिया का सबसे पतला फोन! नहीं मिलेगी सिम लगाने की भी जगह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *