iPhone 17 Air होगा दुनिया का सबसे पतला फोन! नहीं मिलेगी सिम लगाने की भी जगह


iPhone 17 Air

Image Source : FILE
आईफोन 17 एयर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Apple iPhone 17 Air दुनिया का सबसे पतला मोबाइल फोन बन सकता है। इस आईफोन को सितंबर में होने वाले एप्पल इवेंट में पेश किया जा सकता है। इससे पहले भी iPhone 17 Air के बारे में कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें इसके सबसे पतले होने का दावा किया गया है। हालांकि, सैमसंग भी 22 जनवरी को होने वाले Galaxy Unpacked 2025 में Samsung Galaxy S25 Slim पेश कर सकता है। एप्पल के इस पतले फोन की मोटाई अब सामने आई है, जिसकी वजह से इसे दुनिया का सबसे पतला फोन कहा जा रहा है।

5.5mm होगी मोटाई

iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim के नाम से इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने इस आईफोन की मोटाई के बारे में बताया है। इसकी मोटाई 5.5mm होगी, जिसकी वजह से इस आईफोन में सिम कार्ड भी नहीं लगाया जा सकेगा। एप्पल इसे बिना फिजिकल सिम कार्ड के लॉन्च कर सकता है यानी यह फोन पूरी तरह से ई-सिम कार्ड के सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, एप्पल के इस फैसले से इसे चीनी बाजार में बैन किया जा सकता है।

चीन में लगेगा बैन!

चीन के नियमों के मुताबिक, वहां मोबाइल फोन में फिजिकल सिम कार्ड का होना अनिवार्य है। ऐसे में एप्पल के लिए यह एक चुनौती भी हो सकती है। एप्पल का अब तक लॉन्च हुआ सबसे पतला iPhone 6 रहा है, जिसकी मोटाई 6.1mm थी। इसे साल 2014 में लॉन्च किया गया था। पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी उसके मुताबिक, iPhone 17 Air की मोटाई 6.25mm बताई जा रही थी। वहीं, Samsung Galaxy S25 Slim की मोटाई 6mm होने की संभावना है।

https://x.com/mingchikuo/status/1877753988008874414

iPhone 17 Air की कीमत के बारे में भी पिछले दिनों रिपोर्ट सामने आ चुकी है। एप्पल का यह आईफोन 1,299 डॉलर से लेकर 1,500 डॉलर के बीच में लॉन्च हो सकता है। यानी इसकी कीमत करीब 1,09,000 रुपये होने की संभावना है। इसमें A18 या A19 Bionic चिपसेट दिया जा सकता है और यह एप्पल इंटेलिजेंट फीचर के साथ आ सकता है। साथ ही, इसमें 8GB रैम का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।

iPhone 17 Air में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें स्क्रैच रेसिस्टेंस और डायनैमिक आईलैंड फीचर दिया जा सकता है। यह आईफोन 24MP के सेल्फी कैमरा और 48MP के बैक कैमरा के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़ें – DoT का Cyber Crime पर बड़ा प्रहार, 35 हजार WhatsApp नंबर और हजारों ग्रुप हुए बैन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *