Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा को एक करेगा यह शख्स, आने वाला ये भयंकर ट्विस्ट


yeh rishta kya kehlata hai

Image Source : INSTAGRAM
ये रिश्ता क्या कहलाता है

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा की दूसरी बार शादी होने वाली है, लेकिन इसके पहले जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी और रोमित राज के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नई कहानी और हैरान कर देने वाले ट्विस्ट आपको एक बार फिर से आगे की कहानी सोचने पर मजबूर करने वाली है। इसकी बेहतरीन स्टोरी और ट्विस्ट के कारण यह शो प्रशंसकों की पहली पसंद बन गया है। आने वाले एपिसोड में नई घटनाएं सामने आने वाली हैं।

भयंकर ट्विस्ट से होगी धमाका

विद्या की वजह से हुई बड़ी दुर्घटना के कारण अभिर की लाइफ और करियर बर्बाद हो जाता है। इतना ही नहीं इसके कारण अरमान और अभिरा की जिंदगी भी पूरी तरह से बदल जाती है। विद्या की गलती की वजह से उनके रिश्ते में दरार आ जाती है और दोनों का दूसरी बार भी तलाक हो जाता है। अरमान अब पूरी तरह से अपनी मां पर ध्यान देना चाहता है और विद्या के जेल से बाहर आने के बाद वह उसे खुश करने की कोशिश करते दिखाई देता है, लेकिन विद्या जमानत पर जेल से बाहर आ जाएगी। इसके बाद वह अरमान को अभिरा की लाइफ बर्बाद करने के लिए कहती है।

अरमान-अभिरा दूसरी बार करेंगे शादी

स्टार प्लस के सबसे चर्चित टीवी शोज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब देखने को मिलेगा कि अरमान और अभिरा जिसकी वजह से अलग होते हैं। वहीं उन्हें एक करते दिखाई देता है। हम बात कर रहे हैं अभिर की जो अभिरा का भाई है। अभिर दोनों को दुखी देख परेशान हो जाता है और उन्हें एक करने का प्लान बनाने लगता है। वह कियारा और चारू की मदद लेता है ताकि वो अरमान और अभिरा को फिर से एक कर सके। इस सीरियल में जल्द ही एक लव ट्राएंगल नजर आने वाला है। अरमान की बहन कियारा स्टार अभिर को प्यार करती है। वहीं अभिर उसकी बड़ी बहन चारू से प्यार करने लगता है। ऐसे में अभिर और चारू दूसरों का रिश्ता सुधारते-सुधारते एक-दूसरे के करीब आने लगेंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *