जब आप ट्रैवलर हों पर दुनिया घूमने के लिए पैसे ना हो, फिर भी इस तरह सोशल मीडिया पर टाइट कर सकते हैं अपना भौकाल


समुद्र के सैर पर निकला शख्स

Image Source : SOCIAL MEDIA
समुद्र के सैर पर निकला शख्स

सोशल मीडिया पर आपने तमाम ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स के वीडियो देखे होंगे। जो दुनिया के कोने-कोने में जाकर घूमते हैं और वहां के कल्चर से दो-चार होते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को भी अपने वीडियो के जरिए अलग-अलग जगहों का भ्रमण करवाते हैं। ऐसे में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। कई बार तो उनकी ट्रिप कोई ना कोई स्पॉन्सर कर देता है। जिससे उनका खर्च निकल आता है। लेकिन तब क्या होगा जब कोई ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हो और उसके पास दुनिया घूमने के लिए पैसे ही ना हों। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को कैसे दुनिया की सैर कराएगा। इस समस्या का भी एक शख्स ने तोड़ निकाल लिया है। जिससे आप अपने घर में बैठे-बैठे अपने फॉलोअर्स को देश-दुनिया के विभिन्न जगहों पर उन्हें घुमा सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपका जलवा भी बरकरार रह सकता है। बशर्ते आपको यह सीक्रेट अपने तक ही रखना होगा।

शख्स का Idea सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

शख्स का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स अपने हाथ में चाय का कप लिए किसी स्पीड बोट में बैठा हुआ है। इस दौरान वह कैमरे के सामने अपने दर्शकों को उस जगह के बारे में बता रहा है। पहली नजर में देखने से तो यहीं लग रहा है कि शख्स समुद्र के लहरों का लुत्फ उठा रह है। लेकिन जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, तब जाकर यह समझ आता है कि शख्स किसी समन्दर के सैर पर नहीं बल्कि अपने कमरे में ही बिस्तर पर लेटा हुआ था। लोगों को अपने सैर-सपाटे का यकीन दिलाने के लिए वह समुद्र के लहरों में चल रहे स्पीड बोट का वीडियो लूप में लगाकर छोड़ देता है। जिससे यह समझ आ रहा है कि शख्स खुद ही समुद्र में सैर-सपाटे पर निकला हुआ है।

लोगों को पसंद आया शख्स का ये Idea

इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @BaapofOption नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 3 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर एक से एक मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कई लोगों ने शख्स को लो बजट ट्रैवलर बताया। वहीं, कुछ अन्य लोगों को शख्स का यह तरीका बहुत ही पसंद आया। जबकि कई लोगों ने उस शख्स को पाकिस्तान का बताया।

ये भी पढ़ें:

महाकुंभ में आई ये साध्वी सोशल मीडिया पर छाई, Video में बताई संन्यासी बनने की वजह

आखिर कौन हैं लोगों का ध्यान खींचने वाली ये साध्वी? पुराने Video भी अब हो रहे हैं वायरल, यहां जानें 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *