
दिग्विजय सिंह और सिंधिया में जुबानी जंग।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘बच्चा’ कह दिया है। बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने अपना पूरा जीवन मेरे पिता और माधवराव सिंधिया मुझे निशाना बनाने में बिताया है। आइए जानते हैं कि दोनों नेताओं के बीच ये जुबानी जंग हो क्यों रही है।
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा- “वह, दिवंगत नेता अर्जुन सिंह, माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाए और उन्हें संजय गांधी और इंदिरा गांधी से मिलवाया था। दिवंगत माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में पूरा सम्मान मिला, जिसके कारण वह केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव बने।”
