आतिशी
नई दिल्ली: दिल्ली की सीएम आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव प्रचार में PWD और दिल्ली सरकार के सरकारी वाहन के इस्तेमाल को लेकर आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है। दिल्ली के गोविंदपूरी पुलिस थाने में दिल्ली पुलिस ने ये FIR दर्ज की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने पर ये FIR दर्ज हुई है।
आज भरना है नामांकन
आतिशी को आज ही विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरना है। हालांकि ये नामांकन सोमवार को भरा जाना था लेकिन समय मिस करने की वजह से आतिशी सोमवार को नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं थीं। इससे पहले आतिशी ने 13 जनवरी को कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता का आर्शीवाद लिया था और गुरुद्वारा में माथा भी टेका था। आतिशी ने सोमवार को रोड शो भी निकाला था।
कॉपी अपडेट हो रही है….