नोएडा में बुधवार से खुलेंगे सभी स्कूल, टाइमिंग में किया गया बदलाव


नोएडा में बुधवार से खुलेंगे सभी स्कूल। फाइल फोटो

Image Source : PTI
नोएडा में बुधवार से खुलेंगे सभी स्कूल। फाइल फोटो

नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बुधवार से खुलेंगे। इस संबंध में डीएम मनीष कुमार वर्मा की तरफ से अधिकारियों को आदेश भी जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि डीएम के आदेश के अनुसार, नोएडा समेत जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड समेत अन्य सभी बोर्डों के स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे। इससे संबंधित आदेश स्कूलों के प्रधानाचार्य को जारी किए गए हैं।

15 जनवरी को सुबह 9 बजे से खुलेंगे स्कूल

नोएडा समेत जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से चलेंगे। जानकारी के अनुसार, कुछ स्कूल नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों को सुबह 9:30 से बुलाया है। इन बच्चों की छुट्टी 1:30 बजे कर दी जाएगी। इसके अलावा क्लास एक से 12वीं तक के छात्रों को सुबह 8:30 बजे से बुलाया गया है। इन छात्रों की छुट्टी दोपहर 2:30 बजे होगी।

कड़ाकी की ठंड की वजह से बंद थे स्कूल

इससे पहले नोएडा समेत जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से 8वीं क्लास के छात्रों की 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी। कुछ प्राइवेट स्कूल 8वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन क्लास करा रहे थे जबकि 10वीं और 12वीं के बच्चों को ऑफलाइन कक्षाएं चल रही थी।

दो दिन से निकल रही है धूप

बता दें कि नोएडा में पिछले दो दिन से मौसम साफ है। घना कोहरा भी नहीं है और दिन में धूप भी हो रही है। इसकी वजह से स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया। इससे पहले गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में अगले आदेश तक 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित करने का आदेश दिया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा था कि यह आजदेश सभी बोर्ड संबद्धता वाले स्कूलों पर लागू होता है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *