सीएम आतिशी ने दाखिल किया नामांकन, विपक्ष पर साधा निशाना


सीएम आतिशी ने दाखिल किया नामांकन।

Image Source : ANI
सीएम आतिशी ने दाखिल किया नामांकन।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वह दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसी सीट से पिछली बार भी उन्होंने जीत हासिल की थी। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा से है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, ‘आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मैंने कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में जिस तरह मुझे कालकाजी के लोगों से प्यार मिला है। उसी तरह आने वाले चुनाव में भी मुझे कालकाजी की जनता का आर्शीवाद जरूर मिलेगा।’

प्रवेश वर्मा का उल्लंघन चुनाव आयोग को नहीं दिखता

अपने खिलाफ एमसीसी उल्लंघन की शिकायत पर दिल्ली की सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा, “पूरे देश ने देखा कि कैसे प्रवेश वर्मा 1100 रुपये बांट रहे थे। बाद में प्रवेश वर्मा ने खुद ट्वीट किया कि वह एक स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं और चश्मे बांट रहे हैं। उसके बाद उन्होंने अपने नाम के साथ चद्दर और बेडशीट बांटी। चुनाव आयोग को इसमें कोई एमसीसी उल्लंघन नहीं दिखता है। सवाल उठता है कि पुलिस किसके साथ है? सवाल उठता है कि क्या लोवर इलेक्शन अधिकारियों पर कोई दबाव है?”

कल नहीं कर पाई थीं नामांकन

बता दें कि सीएम आतिशी कल सोमवार को ही नामांकन दाखिल करने वाली थीं, लेकिन वह डीएम ऑफिस नहीं पहुंच सकीं, जिस वजह से वह नामांकन दाखिल करने के लिए आज पहुंचीं। बता दें कि नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार को दोपहर तीन बजे तक डीएम ऑफिस पहुंचना होता है, लेकिन आतिशी सोमवार को चुनाव आयोग के कार्यालय गई थीं। इस वजह से वह समय रहते डीएम ऑफिस नहीं पहुंच पाईं और उनका नामांकन कल नहीं हो सका था।

पिछले चुनावों में क्या रहा था रिजल्ट?

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। यहां मुख्य मुकाबला आतिशी और बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर के बीच था। आतिश को कुल 55,897 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी धर्मवीर को 11,393 वोटों से हरा दिया था। वहीं कांग्रेस की शिवानी को महज 4,965 वोट ही मिले।

यह भी पढ़ें- 

BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

पटरी से उतर गईं पैसेंजर ट्रेन की पांच बोगियां, यात्रियों की अटकी सांसें; मचा हड़कंप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *