जम्मू-कश्मीर के इस जिले में फैली रहस्यमयी बीमारी, अब तक 14 लोगों की जान गई


जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी का खौफ।

Image Source : PTI
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी का खौफ।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के राजौरी से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक सुदूर बधाल गांव में रहस्यमय बीमारी के कारण अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। ये मौतें बीते 30 दिनों के भीतकर हुई हैं और मरने वालों में तीन परिवारों के 11 बच्चे और तीन वयस्क शामिल हैं। इस घटना से बधाल गांव और आस पास के लोगों में दहशत फैल गई है। सरकार की ओर से मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य दलों को तैनात किया है। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राजौरी के कोटरंका उप-विभाग के बधाल गांव में बीते 30 दिनों में तीन परिवारों में 11 बच्चों और तीन वयस्कों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, सरकार ने संभावित स्वास्थ्य जोखिमों की पहचान करने, नमूने एकत्र करने और उनका समाधान निकालने के लिए क्षेत्र में स्वास्थ्य दलों को तैनात किया है।

एक के बाद एक मौतों से फैला खौफ

जानकारी के मुताबिक, सफीना कौसर की जम्मू के एक अस्पताल में मौत हुई। फिर दो दिनों में ही उसके तीन अन्य भाई-बहनों की भी मौत हो गई। दो लोग अब भी मौत से जंग लड़ रहे हैं। सोमवार को इनके दादा मोहम्मद रफीक की राजौरी के एक अस्पताल में मौत हो गयी। इससे पहले बीते महीने गांव में  दो परिवारों के नौ लोगों की मौत हो गई थी। शुरू में लगा कि ये मौतें फूड प्वाइजनिंग से हुई है। हालांकि, जब अधिकतर ग्रामीणों ने एक जैसे लक्षण होने की शिकायत की तब स्थिति को गंभीर माना गया। इसके बाद सरकार ने मामले में हस्तक्षेप किया और देश के अनेक हेल्थ इंस्टीट्यूट से एक्सपर्ट्स को बुलाया गया।

डॉक्टर क्या कह रहे?

बीते महीने जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बताया था कि रहस्यमयी मौतों का कारण वायरल संक्रमण है। हालांकि, डॉक्टर ने ये भी कहा था कि अंतिम फैसले पर पहुंचने के लिए और अधिक अध्ययन की जरूरत है। मामले की जांच में मदद के लिए  पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम ने भी गांव का दौरा किया है। (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *