धर्म परिवर्तन: मुस्लिम युवक ने इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, इमरान से बना ईश्वर, महाकुंभ को लेकर थी ये इच्छा


Muslim youth convert in hindu

Image Source : INDIA TV
मुस्लिम युवक इमरान ने अपनाया सनातन धर्म, नया नाम ईश्वर मिला

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवक के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक इमरान ने इस्लाम को त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन के बाद इमरान का नाम बदलकर ईश्वर कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

खंडवा में इमरान नाम के एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम त्याग दिया और धर्म परिवर्तन के बाद ईश्वर बन गया। इस युवक ने महादेवगढ़ में प्रायश्चित हवन किया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सनातन धर्म में वापसी की। महादेवगढ़ मंदिर पर पंचगव्य और पवित्र नदियों के जल से स्नान के बाद प्रायश्चित हवन हुआ और इमरान ने भोले बाबा का पूजन करके खुद को सनातन हिंदू धर्म में समाहित कर लिया। अब वह इमरान से ईश्वर बन चुका है।

पूर्वजों को लेकर चौंकाने वाला दावा 

युवक ने हिंदू धर्म में वापसी करने को लेकर बताया कि उसके पूर्वज हिंदू थे और उसका रुझान भी सनातन धर्म की ओर अत्यधिक बढ़ गया था। धर्म और अध्यात्म से प्रभावित होकर उसने घर वापसी की और इस्लाम को त्यागकर सनातन हिंदू धर्म अपनाया। 

महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने क्या कहा?

इमरान से ईश्वर बने इस युवक को लेकर महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि इमरान पिछले कुछ समय से संपर्क में था और उसकी रुचि सनातन हिंदू धर्म में थी। कहीं ना कहीं उसके पूर्वज सनातन हिंदू थे, इसीलिए उसने आज इस्लाम को त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह इमरान नहीं बल्कि ईश्वर के नाम से जाना जाएगा। इमरान ने इच्छा व्यक्त की थी कि वह 144 साल बाद बन रहे महाकुंभ के इस सुखद संयोग में ही सनातन धर्म में वापसी करेगा। (इनपुट: प्रतीक)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *