नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, महिलाओं को जूते बांटने के मामले में हुआ एक्शन


महिला को जूता पहनाते प्रवेश वर्मा

Image Source : X@P_SAHIBSINGH
महिला को जूता पहनाते प्रवेश वर्मा

नई दिल्लीः आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले भारतीय चुनाव आयोग ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। 

थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने का दिया था आदेश

जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) को पत्र लिखा था। इसमें आयोग ने  पुलिस को नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा था। चुनाव आयोग ने यह कदम मंदिर मार्ग में बाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटने के मामले में उठाया है। 

प्रवेश वर्मा के खिलाफ की गई थी शिकायत

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने कहा कि उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मिकी मंदिर के धार्मिक परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांटने के लिए प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी। पत्र में लिखा है कि शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं जिनमें प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे हैं। मंदिर मार्ग SHO को भी मामले में कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *