जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मंगलवार को लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने जिले में एक सिक्यॉरिटी गार्ड के पैर में गोली मारकर वैन से 78.41 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने बताया कि यह वैन कैश को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब 5 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में एक शराब की दुकान पर हुई। उन्होंने बताया कि वैन शराब की दुकानों से पैसे कलेक्ट कर रही थी।
‘लुटेरों ने कैश से भरा बक्सा निकाला और भाग गए’
अधिकारी ने बताया कि जब वैन खोखरा स्थित शराब की दुकान पर पहुंची तो उसमें 3 लोग सवार थे। इन 3 लोगों में पैसे कलेक्ट करने के लिए के लिए अनुबंधित एक प्राइवेट फर्म का कर्मचारी, एक सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि जब कर्मचारी और ड्राइवर दुकान के अंदर गए तो सुरक्षा गार्ड वैन के पास खड़ा था। अचानक मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरे मौके पर पहुंचे और गार्ड के पैर पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने गाड़ी से कैश से भरा एक बक्सा निकाला और वहां खड़े लोगों पर बंदूक तानकर भाग गए।
‘लुटेरों का पता लगाने के लिए बनाई गईं जांच चौकियां’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में लुटेरों ने बक्से में से 78.41 लाख रुपये निकाल लिए और खाली बक्सा पास के इलाके में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच चौकियां बनाई हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को 72 साल एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी बहन की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।