Champions Trophy 2025: तो क्या रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान! टीम इंडिया दुबई में खेलेगी अपने मुकाबले


rohit sharma

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां इस वक्त काफी तेजी से की जा रही हैं। हालांकि आईसीसी के इस टूर्नामेंट में अभी भी एक महीने से ज्यादा का वक्त है। इस बीच आईसीसी की ओर से पहले ही शेड्यूल जारी किया जा चुका है और टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलती हुई नजर आएगी। इस बीच बड़ा और अहम सवाल खड़ा हो गया है कि क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाएंगे। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन जो संभावनाएं बन रही हैं, वो तो कुछ इसी ओर इशारा कर रही हैं। 

करीब 29 साल बाद पाकिस्तान कर रहा है किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी 

पाकिस्तान करीब 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले साल 1996 में उसे ​वनडे विश्व कप की मेजबानी का मौका मिला था। इसके बाद पाकिस्तान में जो कुछ हुआ, उसने उसी साख पर बट्टा लगाने का काम किया। हालांकि इसी तरह अब पीसीबी एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारी में जुटा है। चुंकि पाकिस्तान में इतने लंबे अर्से बाद बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है, इसलिए वो उसे ऐतिहासिक बनाने का प्लान कर रहा है। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तानों का होना है फोटो शूट 

बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी की ओर से शानदार उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाना है, साथ ही सभी 8 कप्तानों का फोटो शूट भी होना है, ताकि इसे यादगार बनाया जा सके। वैसे तो हर बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले ट्रॉफी के साथ कप्तानों का फोटो शूट होता है, लेकिन इस बार इसमें पेंच है। चुंकि पहले केवल पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी, लेकिन जब बीसीसीआई ने भारतीय टीम को वहां भेजने से मना कर दिया तो थक हारकर पीसीबी को मानना पड़ा कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेले। 

सारी टीमें दुबई नहीं जा पाएंगी

अब भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं जो टीमें भारत के ग्रुप में नहीं हैं, वो दुबई नहीं जाएंगी, जब तक कि वे सेमीफाइनल में नहीं पहुंच जाती। इसे जरा विस्तार से समझिए। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं। जाहिर है कि उन्हें भारत से खेलने के लिए दुबई जाना होना। लेकिन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के सारे लीग मैच पाकिस्तान में ही हैं तो वे टीमें दुबई नहीं जाएंगी। अगर इनमें से कोई टीम सेमीफाइनल में चली जाती है और उसका मुकाबला भारत ये तय होता है, तभी उन्हें दुबई जाने की जरूरत होगी। 

रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई को लेना है फैसला

ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फोटो शूट पाकिस्तान में ही होगा। अब क्या रोहित शर्मा इसमें शमिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। फोटो शूट की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये आयोजन 19 फरवरी से पहले ही होगा। इसकी तारीख टीमों के प्रैक्टिस मैच के आधार पर तय होगी। अभी इस इवेंट में भी करीब एक महीने का वक्त है। देखना होगा कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को लेकर क्या फैसला करता है। अगर कहीं रोहित शर्मा पाकिस्तान जाते हैं तो काफी लंबे वक्त बाद ऐसा होगा कि कोई भारतीय कप्तान पाकिस्तान की सरजमीं पर नजर आएगा। हालांकि अभी इंतजार करना होगा कि आखिरी फैसला क्या लिया जाता है। 

यह भी पढ़ें 

VIDEO: धाकड़ बल्लेबाज ने जड़ा आसमानी छक्का, स्टेडियम के बाहर सड़क पर जा गिरी गेंद, चुराकर भागा फैन

पाकिस्तान के 22 साल के घातक गेंदबाज ने 24 घंटे के अंदर वापस लिया रिटायरमेंट, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *