ChatGPT में आ रहा नया फीचर Tasks, अब मिलेगा Reminder सेट करने का ऑप्शन


ChatGPT, ChatGPT feature, Tech news, Tech news in Hindi, OPENAI

Image Source : फाइल फोटो
ओपनएआई लाने जा रहा है नया फीचर।

अगर आप ओपन एआई के पॉपुलर चैटबॉट CHatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। OpenAI की तरफ से जब से ChatGPT को पेश किया गया है तब से कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है। पिछले साल भी कंपनी ने इसके लिए कई सारे अपडेट्स रिलीज किए थे। अब इसमें एक और नया फीचर आ चुका है। चैटजीपीटी के नए फीचर का नाम  Task है। इसकी मदद से आप इस पर रिमाइंडर सेट कर पाएंगे। 

आपको बता दें कि फिलहाल अभी ओपनएआई ने Task फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है लेकिन बहुत जल्द यह अब दुनियाभर के चैटजीपीटी प्लस, प्रो यूजर्स और इसके टीम के मेंबर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। कंपनी अभी इसकी टेस्टिंग कर रही है लेकिन जल्द ही इसकी टेस्टिंग पूरी होने की उम्मीद है। 

अब आसानी से सेट होंगे रिमाइंडर

चैटजीपीटी का नया फीचर ऐप्लिकेशन के इंटरफेस को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा। कंपनी नए फीचर को टास्क टूल के साथ पेश करने वाली है। ChaGPT यूजर्स Task फीचर का इस्तेमाल करके अब आसानी से इस पर रिमाइंडर सेट कर पाएंगे। उदाहरण के तौर पर आप बोल सकते हैं कि – ‘5 महीने बाद मेरे दोस्त का बर्थ डे है’ रिमाइंडर सेट करने के बाद जब जिस किसी भी प्लेटफॉर्म में चैटजीपीटी को लॉगिन करेंगे आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा। 

इसके साथ ही आप चैटजीपीटी पर डेली के लिए भी रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए – आप बोल सकते हैं कि हर दिन सुबह 8 बजे मॉर्निंग में समाचार ब्रीफिंग दें। रिमाइंडर सेट करने के बाद ऐप्लिकेशन आपको डेली सुबह  8 बजे दिन की बड़ी खबरों से अपडेट करा देगा। 

ऐसे सेट करें रिमाइंडर

अगर आप CHaGPT में रिमाइंडर सेट करना चाहते हैं तो आपको ड्रॉपडाउन मेनू से 4o With Scheduled Tasks सेलेक्ट करना होगा। यहां से आप Task फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे। यहां से आप चैटजीपीटी को मैसेज सेंड करके बता सकते हैं कि कौन सा रिमाइंडर सेट करना है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इसमें एक बार में सिर्फ 10 काम ही रिमाइंडर पर सेट कर सकते हैं। आप रिमाइंडर के समय को एडिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp में आए कमाल के दो नए फीचर्स, अब अपनी सेल्फी से ही बना पाएंगे स्टिकर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *