बीदर में 93 लाख लूटने के बाद लुटेरों ने हैदराबाद में ट्रैवलकर्मी पर की फायरिंग, पूरे शहर में हाई अलर्ट


Cash loot

Image Source : X
कैश लूटकर बाइक पर भागते लुटेरे

कर्नाटक के बीदर में फायरिंग करके एटीएम कैश वैन से 93 लाख लूटने वाले दो लुटरे तेलंगाना के हैदराबाद पहुंच चुके हैं। लुटेरों ने यहां भी फायरिंग की है, जिसमें एक ट्रैवलकर्मी घायल हुआ है। आरोपियों ने हैदराबाद पहुंचने के बाद बस स्टैंड में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए टिकट लिया था। लुटेरों का बक्सा देख टेवलकर्मी को उन पर शक हुआ तो लुटेरों ने उसे भी पैसे ऑफर किए। हालांकि, टेलवकर्मी ने पैसे लेने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए।

आरोपियों ने बीदर में भी एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और दूसरे व्यक्ति पर भी फायरिंग की थी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब हैदराबाद में भी इन लुटेरों ने एक व्यक्ति की जान लेने की कोशिश की है।

निजी बस से छत्तीसगढ़ जाने की प्लानिंग

जानकारी के अनुसार बीदर में 93 लाख रुपये लूटने के बाद दोनों लुटेरे बाइक पर कैश से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए। दोनों बीदर से सीधे हैदराबाद पहुंचे और एक निजी ट्रैवल्स में छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए टिकट लिया। शाम करीब साढ़े सात बजे जब ये कैश से भरा बक्सा लेकर हैदराबाद के अफजलगंज में बस पकड़ने आए तो ट्रैवल एजेंसी के एक मैनेजर को शक हो गया। उसने देखा कि लुटेरे अपने साथ पैसे लेकर जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुरू में इन दोनों ने उस शख्स को कुछ पैसे ऑफर किये ताकि वो अपना मुंह न खोले, लेकिन जब उसने पैसे लेने से मना कर दिया और पुलिस को बुलाने की बात कही तो लुटेरों ने उस पर गोली चला दी और वहां से भाग गए। पुलिस ने पूरे शहर को अलर्ट कर दिया है। घायल ट्रैवल कर्मचारी को निकटवर्ती उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बीदर में क्या हुआ था?

एसबीआई एटीएम में पैसे भरने के लिए 93 लाख रुपये दो लोग जा रहे थे। सुबह 11.30 बजे शिवाजी चौक पर स्थित एटीएम के पास पहले से घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने इन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में सुरक्षा गार्ड गिरी वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। लुटेरों ने आठ राउंड फायरिंग की। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास की सभी सड़कों पर नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें भी गठित की। इसके बावजूद दोनों लुटेरे कर्नाटक से भागकर तेलंगाना पहुंच गए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *