महाकुंभ 2025: चौथे दिन 25 लाख लोगों ने किया स्नान, अब तक 6.25 करोड़ श्रद्धालु संगम में लगा चुके हैं डुबकी


Holy dip at sangam

Image Source : PTI
संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। गुरुवार (16 जनवरी) को कुंभ मेले का चौथा दिन है और शाम पांच बजे तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ 2025 में अब तक चार दिनों में 6.25 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी।

13 जनवरी को शुरु हुआ कुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा। यह मेला हर 12 साल में आयोजित होता है और डेढ़ महीने तक चलता है। प्रयागराज में महाकुंभ के अलावा नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में भी कुंभ मेले का आयोजन होता है। इस बार का महाकुंभ खास है, क्योंकि इस दिन सूर्य, चंद्रमा, शनि और बृहस्पति के ग्रहों की शुभ स्थिति बन रही है। बताया जाता है कि यह शुभ संयोग समुद्र मंथन के दौरान बना था। इसके साथ ही महाकुंभ पर पूर्णिमा, रवि योग, भद्रावास योग भी रहेगा।

कुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद

प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा मेला है। इसमें 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शुरुआती चार दिनों में ही यह आंकड़ा सात करोड़ के करीब पहुंच चुका है। मुख्य स्नान की तिथियों पर महाकुंभ में जमकर भीड़ होती है। मकर संक्रांति अमृत स्नान की पहली तिथि है, जिसमें तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए थे। अभी अमृत स्नान की दो तिथियां बाकी हैं। अमृत स्नान की दूसरी तिथि 28 जनवरी की शाम से लेकर 29 जनवरी की शाम तक है। वहीं, तीसरी तिथि तीन फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर होगी। ऐसे में अमृत स्नान के लिए इन तिथियों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़

कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से कई श्रद्धालु पहली बार इस मेले का हिस्सा बने हैं और खास मौके पर पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगा रहे हैं। एक श्रद्धालु ने कहा कि डुबकी लगाने के बाद उन्हें काफी तरोताजा महसूस हो रहा है। वहीं, दूसरे श्रद्धालु ने मेले में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की तारीफ की।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *