सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश हुई खत्म, BSNL लाया 425 दिन तक चलने वाला अफोर्डेबल प्लान


BSNL, BSNL Recharge, BSNL Offer, BSNL cheapest Plan, BSNL 425 Plan, BSNL 2399 Plan

Image Source : फाइल फोटो
BSNL मोबाइल यूजर्स के लिए लाया लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान।

बीएसएनएल ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को खुश कर दिया है। अगर आप भी अभी तक महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान थे तो अब आपको टेंशन खत्म होने वाली है। दरअसल बीएसएनएल ने एक ऐसा सस्ता प्लान पेश कर दिया है जिसमें अब आपको कम दाम में 365 दिन नहीं बल्कि 425 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी। मतलब अब आप एक रिचार्ज प्लान से ही 15 महीने तक रिचार्ज के टेंशन से फ्री हो सकते हैं।

रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से मोबाइल यूजर्स लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। बीएसएनएल ग्राहकों को कई तरह के सस्ते प्लान्स ऑफर कर रहा है। अब कंपनी ने एक और तोहफा ग्राहकों को दे दिया है। अब आपको 365 दिन की कीमत में 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेटा की सुविधा भी दी जाएगी। 

BSNL लाया धमाकेदार ऑफर

आपको बता दें कि BSNL के पोर्टफोलियो में 2399 रुपये का एक सस्ता प्लान मौजूद है। इस प्लान में आपको कंपनी 425 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। मतलब आप इस रिचार्ज प्लान को लेकर 15 महीने तक रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं। बीएसएनएल पहले इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 395 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती थी। 

BSNL के 2399 रुपये के रिचार्ज में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है। इसके साथ ही आप प्लान में भरपूर डेटा भी ऑफर किया जाता है। आप इसमें हर दिन 2GB तक हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 850GB डेटा मिल जाता है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देता है। 

1999 रुपये का रिचार्ज प्लान भी है बेस्ट

अगर आप 2399 रुपये नहीं खर्च करना चाहते तो आप बीएसएनएल के 1999 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। इस प्लान में आप अपने बीएसएनएल के सिम कार्ड को 365 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग दी जाती है। इसके साथ ही प्लान में 600GB हाई स्पीड डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान में भी आपको डेली 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें- BSNL ने 84 दिन के लिए खत्म कर दी टेंशन, लॉन्च किए फ्री कॉलिंग और डेटा वाले 2 सस्ते प्लान्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *