सैफ अली खान का सहारा बने बेटे इब्राहिम, खून से लथपथ एक्टर को ऑटो से पहुंचाया अस्पताल


Viral Bhayani

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान को इब्राहिम ने ऑटो से पिता पहुंचाया अस्पताल

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर आधी रात को उनके घर में घुस कर उन पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना में घायल एक्टर को उनके बेटे इब्राहिम ने उन्हें ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया।  उन्हें अब डॉक्टरों की निगरानी में ICU में शिफ्ट किया गया है। उन पर करीब 6 बार चाकू से वार किया गया, जिसके बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी। घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और अब इस मामले की जांच करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।

सैफ को ऑटो से अस्पताल ले गए थे इब्राहिम

खून से लथपथ पिता सैफ अली खान को इब्राहिम सुबह तीन बजे के करीब अस्पताल लेकर पहुंचे थे। एक्टर सैफ के घर के अंदर घुस कर चोर ने उन पर हमला किया। उनके बांद्रा वाले घर पर अज्ञात इंसान ने चाकू से हमला किया था। ये अनजान शख्स चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था। सैफ ने जैसे ही उसे घर में देखा तो उनका हमलावर से समाना हुआ। इसके बाद उस शख्स ने सैफ अली पर चाकू से 6 जगह वार किए। अभी सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए उनकी टीम ने कुछ देर पहले एक नया बयान जारी किया था। इस बयान में बताया गया है कि सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है और वो अब खतरे से बाहर हैं।

सैफ अली खान पर कैसे हुआ हमला

बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की पीठ पर चोर ने हमला किया। चोरी करने के लिए घर में घुसा यह शख्स मेड के साथ हाथापाई कर रहा था तभी वहां सैफ मेड को बचाने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान उन पर चाकू घोंपा गया और इसके चलते एक्टर घायल हो गए। इस दौरान करीना कपूर खान भी घर पर मौजूद थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *