सैफ के घर में कैसे घुसे थे आरोपी, एक नहीं दो संदिग्ध दिखे, पुलिस ने किया खुलासा


Saif Ali khan

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान।

एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला हुआ था। इसके बाद ही एक्टर को गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। फिलहाल अब उनकी सर्जरी पूरी हो गई है और वो खतरे से भी बाहर आ गए हैं। बताया गया कि घर में घुसे अज्ञात शख्स ने उनके ऊपर चाकू से हमला किया था। चोरी की नीयत से घर में घुसे अज्ञात शख्स उनके बेटे के कमरे से दाखिल हुआ और मेड से हाथापाई करने लगा। मेड को बचाने पहुंचे सैफ अली खान भी हादसे का शिकार हुए और हमलावर ने उन पर अटैक किया। उन्हें कई जगह गंभीर चोटें आईं। फिलहाल अब इस मामले में पुलिस का बयान सामने आ गया है। पुलिस ने कई खुलासे किए हैं और बताया कि अब से कुछ ही घंटों में वो मामले की तह तक पहुंच जाएंगे।

मुंबई पुलिस ने दी जानकारी

मुंबई पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्ध नजर आए हैं। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने दावा की है कि इनमें से कोई एक हो सकता है। पुलिस अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है कि दोनों में से कोई था भी या नहीं। दोनों की तलाश चल रही है। इनमें से एक शख्स की पहचान भी हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगल की बिल्डिंग से सैफ अली खान की बिल्डिंग में कूदकर संदिग्ध आया था। सीढ़ियों के सहारे वो घर के अंदर घुसा। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की बिल्डिंग में अज्ञात शख्स घुसा था। हमले के वक्त करीना कपूर घर पर ही थी। पुलिस 4-5 घंटे में केस सॉल्व करने का दावा कर रही है। पुलिस ने ये भी बताया कि वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू टूटा हुआ है।

मेड ने दर्ज कराया बयान

मेड लीना को हाथ में चोट लगी है। ये वही मेड है जिसे सैफ अली खान बचा रहे थे। लीना जहांगीर के कमरे में ही सोती है। लीना का इलाज भी लीलावती अस्पताल में ही कराया गया और इसके बाद वो बांद्रा पुलिस स्टेशन अपना बयान दर्ज कराने भी पहुंच गई है। सैफ अली खान के घर पर पिछले दो-तीन दिनों से फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है। पुलिस इन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है। जब पुलिस ने सैफ अली खान के घर की सीसीटीवी फुटेज चेक की कोई भी आता-जाता नजर नहीं आया।

घर में लगा था काम

पुलिस को प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी चोरी के इरादे से घर में आए थे। इस संबंध में पुलिस पिछले सप्ताह घर में काम के लिए आए एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। सैफ पर हमले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीम बनाई हैं। पुलिस का दावा है कि 4 से 5 घंटे में इस केस को सॉल्व कर लिया जाएगा।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *