घायल सैफ अली खान से मिलीं मां शर्मीला, बेटे इब्राहिम और बेटी सारा के चेहरे पर दिखी मायूसी


ibrahim sara sharmila

Image Source : INSTAGRAM
इब्राहिम अली खान, शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान और सारा अली खान।

बॉलीवुड के लिए गुरुवार का बीत दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहा। जाने-माने एक्टर सैफ अली खान पर उनके आवास पर ही अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। घर में छोटे बेटे के कमरे से दाखिल हुआ संदिग्ध पहले उनकी मेड पर अटैक किया, जब एक्टर उसे बचाने पहुंचे तो वो उन पर हमलावर हो गया। इस वारदात के दौरान एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया। ऐसे में वो उनको कई हिस्सों में गंभीर चोट आईं। घटना के बाद करीना कपूर ने सौतेले बेटे इब्राहिम अली खान को फोन किया और वो अपने पिता को लिए अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी की गई। देर रात 2 से 3 बजे के बीच ये हादसा हुआ। अब एक्टर का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में जारी है और परिवार के लोग उनसे मिलने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। 

मां ने की सैफ से मुलाकात

सैफ अली खान की मां दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपनी बेटी अभिनेत्री सोहा अली खान के साथ अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए लीलावती अस्पताल गईं। गुरुवार की सुबह बांद्रा स्थित अपने आवास पर हुए चौंकाने वाले हमले के बाद से एक्टर सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। उनकी सर्जरी की गई है और इसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करके देखरेख की जा रही है। शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गाड़ी में बैठे देखा जा सकता है। दोनों ही हैरत में पड़ी नजर आ रही हैं। 

यहां देखें पोस्ट

सैफ अली खान और इब्राहिम ने पापा से की मुलाकात

सैफ अली खान से मिलने के लिए उनके दोनों बड़े बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी दोबारा अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान सारा अली खान और इब्राहिम के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली। दोनों ही एक साथ गाड़ी में बैठे नजर आए। बता दें, सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने ही अस्पताल पहुंचाया था। घायल अवस्था में वो अपने पिता को ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऐसे में बेटे ने ऑटो का सहारा लिया और बिना देरी किए अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंच गए। 

यहां देखें वीडियो

करिश्मा के घर पर पहुंचे सभी

करीना कपूर भी पति का हालचाल जानने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचीं थीं। इसके अलावा पूरा परिवार करिश्मा कपूर के घर पर इकट्ठा हुआ नजर आया। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी पिता का हाल जानने के बाद देर रात सीधे करिश्मा कपूर के घर ही पहुंचे। करीना के पेरेंट्स भी करिश्मा के घर पर ही मौजूद थे। सभी फिल्मी सितारे भी सैफ और परिवार का हाल जानने के लिए करिश्मा कपूर के घर ही पहुंच रहे थे। इसमें संजय दत्त, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, अर्जुन कपूर जैसे कई नाम शामिल हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *