‘…तो हम चार गुना ताकत से जवाब देंगे’, जानें आखिर किस पर भड़क गए बंगाल के DGP


West Bengal, West Bengal News, West Bengal DGP Rajeev Kumar

Image Source : X.COM/WBPOLICE
पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार।

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार ने उत्तर दिनाजपुर में 2 पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद कड़ी चेतावनी जारी की है। DGP कुमार ने गुरुवार को कहा कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो हम 4 गुना ताकत से जवाब देंगे। यह घटना बुधवार को गोलपोखर के पांजीपारा के पास हुई थी, जब 2 विचाराधीन कैदियों ने उन्हें जेल वैन में इस्लामपुर कोर्ट से रायगंज केंद्रीय सुधार गृह ले जा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, उनकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और गोलीबारी करते हुए फरार हो गए।

DGP ने पुलिस अधिकारियों संग की मीटिंग

घटना में घायल ASI देबेन बैश्य और कॉन्स्टेबल नीलकंठ सरकार का सिलीगुड़ी के माटीगारा इलाके में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज किया जा रहा है। DGP ने गुरुवार की सुबह अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर बंगाल के IG, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर और विभिन्न जिलों के SP सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बंद कमरे में मीटिंग की। मीटिंग के बाद उन्होंने हमले वाली जगह का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। कुमार ने कहा, ‘अगर कोई पुलिस पर गोली चलाता है तो हम 4 गुना ताकत से जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता रखते हैं।’

‘आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा’

DGP ने कहा, ‘हमें ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। हमले की जांच शुरू हो गई है और हम आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’ पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से फरार आरोपियों में मर्डर के केस का सामना कर रहा सज्जाद आलम भी शामिल है। उसने बताया कि आलम और एक अन्य विचाराधीन कैदी ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की और फिर पास में इंतजार कर रहे साथियों की मदद से भागने में सफल रहे।

मुर्शिदाबाद में भी पुलिस पर हुआ था हमला

पुलिस के मुताबिक, दोनों कैदियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में चौकियां बना कर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि बंगाल में बुधवार को पुलिस पर हमले की एक और घटना सामने आई थी। मुर्शिदाबाद के डोमकल इलाके में एक अपराधी को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसकर्मी पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया। BJP ने DGP के बयान की आलोचना की है। पार्टी नेता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘आक्रामक बयानबाजी करने के बजाय पुलिस को कार्रवाई करने दें।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *