महाकुंभ में शुक्रवार को कितने लोगों ने किया अमृत स्नान, प्रशासन ने जारी किए आंकड़े


अमृत स्नान के पांचवे दिन 29 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Image Source : PTI
अमृत स्नान के पांचवे दिन 29 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। प्रशासन की तरह से दिए गए आंकड़े के अनुसार, पांचवे दिन 29 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। शुक्रवार को शाम छह बजे तक 29 लाख 10 हजार लोगों ने स्नान किया। प्रशासन ने बताया कि 13 जनवरी से अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। शुक्रवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासी अमृत स्नान किए। जबकि 19 लाख 10 हजार तीर्थयात्रियों ने गंगा स्नान किया। 

14 जनवरी को हुआ था पहला अमृत स्नान

बता दें कि 14 जनवरी को महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया था। मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई थी। 14 जनवरी को शाम तक 3.5 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा। 

रवि किशन ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई

गोरखपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य से 144 वर्षों के बाद यह महाकुंभ आया है जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए सीएम योगी ने बहुत विकास कार्य कराए हैं। संगम स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सात करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान पर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि जो लोग 2027 में हारने जा रहे हैं, वही इस महाआयोजन पर अंगुली उठा रहे हैं। यह मेले में आ रहे श्रद्धालुओं का अपमान है और सनातन धर्म का अपमान है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता है। यहां जो भी आ रहा है वह अपनी आंखों से भीड़ को देख रहा है। 

सीएम योगी ने दिया ये निर्देश

 वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के आवासों पर अलाव, शौचालय, सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बयान के अनुसार, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *