सैफ अली खान पर हुआ हमला तो दूर बैठी बहन सबा ने किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- अब्बा तुम पर नाज करेंगे भाईजान


Saif Ali khan sister, Saba pataudi

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान, सबा पटौदी और करीना कपूर।

गुरुवार की रात सैफ अली खान के लिए भारी रही। उनके घर में अज्ञात शख्स चोरी की नीयत से घुस आया और एक्टर पर अटैक कर दिया। इस हमले में सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से वार किया गया। इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बेटे इब्राहिम उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज अभी भी जारी है। बीते दिन उनकी सर्जरी की गई है और अब वो खतरे से बाहर हैं और रिकवर कर रहे हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान घर पर करीना और बच्चे भी मौजूद थे। फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। परिवार के सदस्यों का भी लगातार इस घटना पर रिएक्शन सामने आ रहा है। घर के लोग एक्टर से मिलने भी पहुंच रहे हैं। अब सैफ अली खान की छोटी बहन सबा पटौदी ने भी रिएक्ट किया है और भाई के लिए दुआएं करते हुए एक खास पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है। 

भाई के लिए सबा ने किया खास पोस्ट

सबा पटौदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सैफ अली खान अपनी छोटी बहन सबा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट में तस्वीर दोनों ही काफी छोटे लग रहे हैं, ये उनके बचपन की है। अब सबा ने भाई के साथ की इस स्पेशल तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मैं इस हैरान करने वाली घटना से सदमे में हूं और स्तब्ध हूं, लेकिन मुझे आप पर गर्व है भाईजान। परिवार की देखभाल करना और हमेशा खड़े रहना अब्बा को बहुत गर्व महसूस कराएगा। मैं गर्व महसूस कर रही हूं। जल्दी ठीक हो जाओ, वहां होने की कमी खल रही है। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। अपके लिए दुआएं और प्रार्थनाएं हमेशा करती रहूंगी।’

Saif Ali khan sister, Saba pataudi

Image Source : INSTAGRAM

सैफ अली खान के लिए छोटी बहन का पोस्ट।

कौन हैं सबा पटौदी

बता दें, सैफ अली खान की छोटी बहन सबा ने शादी नहीं की है और वो अपनी मां और भाई के साथ उसी बिल्डिंग में रहती हैं, जिसमें वारदात हुआ। फिलहाल सबा परिवार से दूर कहीं बाहर हैं। उनके पास मुंबई और दिल्ली में कई और घर भी हैं। वह एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। सबा अली खान भोपाल राज्य की तत्कालीन ‘प्रिंसली स्टेट’ द्वारा शाही धर्मार्थ बंदोबस्ती के रूप में स्थापित रॉयल ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी भी हैं। सबा परिवार के काफी क्लोज हैं और ज्यादा वक्त फैमिली के साथ ही बिताती हैं। सैफ के बच्चों के साथ भी उनके प्यार भरे संबंध हैं। वो करीना कपूर खान के भी काफी क्लोज हैं। सबा का इंस्टाग्राम फैमिली की तस्वीरों से भरा पड़ा है। वो परिवार में होने वाले हर उत्सव की झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *