हिमाचल घूमने जाने से पहले जान लें मौसम का हाल, कब-कब होगी बारिश-बर्फबारी? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट


shimla

Image Source : PTI
शिमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश के आदिवासी और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में लोग शीतलहर के प्रकोप की गिरफ्त में दिखाई दिए। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी होगी।

कहां-कितनी बर्फबारी हुई?

स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार, गुरुवार सुबह से पिछले 24 घंटों में कोठी में 24 सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी दर्ज की गई जबकि मनाली में 14.8 सेमी, गोंडला में 11 सेमी, मूरंग में 10 सेमी, जोत में 7 सेमी, कल्पा में 6.7 सेमी, खदराला में 5 सेमी, पूह में 4.5 सेमी, सांगला में 4.2 सेमी, केलांग व छतराड़ी में चार-चार सेमी और कुफरी में 2.4 सेमी बर्फबारी हुई।

विभाग के मुताबिक, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जिसमें भरमौर में 10 मिलीमीटर (मिमी), सियोबाग में 8.2 मिमी, जोगिंदरनगर में आठ मिमी, भुंतर में 7.1 मिमी, सलूणी में 6.3 मिमी, गोहर में छह मिमी, बजौरा में 5.5 मिमी, रोहड़ू व धर्मशाला में पांच मिमी, पालमपुर में 4.2 मिमी और घुमारवीं और पंडोह में चार मिमी बारिश हुई।

manali snowfall

Image Source : PTI

मनाली में बर्फबारी

कहां-कितना न्यूनतम तापमान?

ऊना और हमीरपुर में भीषण शीतलहर की स्थिति देखी गई जबकि बर्थिन और कांगड़ा में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर में पाला और भुंतर, सुंदरनगर व कांगड़ा के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। विभाग के मुताबक, न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। विभाग ने बताया कि रात के समय ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 13.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। वहीं कुसुमसेरी में तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, कल्पा में शून्य से 6.2 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, नारकंडा में शून्य से 1.5 डिग्री नीचे, शिमला में शून्य से 2.8 डिग्री नीचे और धर्मशाला में शून्य से 4.8 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर पानी के पाइप जम गये जबकि कुछ स्थानों पर मोटी बर्फ जमने से वाहनों का आवागमन बाधित हुआ।

23 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मौसम राहत देने वाला नहीं है। 18 से 23 जनवरी तक पहाड़ी इलाकों में फिर से बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

उत्तर-पश्चिम भारत में 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की उम्मीद है जबकि 22 जनवरी को एक और विक्षोभ आने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 23 जनवरी को कई स्थानों पर बारिश या बर्फबारी और 21 व 22 जनवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, जिसके बाद अगले तीन से चार दिनों में तापमान में धीरे-धीरे चार से पांच डिग्री की गिरावट आएगी।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में अगले 2 दिन तक कैसा रहेगा मौसम? यहां पढ़ें IMD का अपडेट

दुनिया के इन स्थानों पर पड़ती है सबसे भयंकर ठंड, तस्वीरें भी देख लीजिए

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *