AAP विधायक राजकुमारी ढिल्लो
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच हरिनगर से आम आदमी पार्टी की विधायक राजकुमारी ढिल्लो ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। दरअसल हरिनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राजकुमारी ढिल्लों का टिकट काट दिया है। आम आदमी पार्टी ने यहां से सुरेंद्र सेतिया को उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर राजकुमारी ढिल्लों आज दोपहर 12 बजे प्रेस को संबोधित करने वाली हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने न केवल उनके साथ बल्कि दिल्ली की जनता के साथ भी अन्याय किया है।
राजकुमार ढिल्लो करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकुमारी ढिल्लो ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं, राजकुमारी ढिल्लो, हरीनगर की जनता की तरफ से आपको इस बात से अवगत कराना चाहती हूं कि मैं हरीनगर क्षेत्र से आपकी प्रतिनिधि रही हूं और आज आपको यह बताना चाहती हूं कि पार्टी ने न सिर्फ मेरे साथ, बल्कि दिल्ली की जनता के साथ भी अन्याय किया है। मेरे और हरीनगर की जनता के साथ हुए इस अन्याय और अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रही हूं। मैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को यह बताना चाहती हूं कि कैसे पार्टी के लोग चंद लालच के लिए हरीनगर की जनता के साथ छल कर रहे हैं। आप सभी से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में शामिल होकर सच को उजागर करने में हमारा साथ दें।’