Auto Expo 2025: हुंडई ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक क्रेटा, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स


Auto Expo, Auto Expo 2025, Bharat mobility Expo, Bharat mobility Expo 2025, hyundai, hyundai india,

Photo:INDIA TV इलेक्ट्रिक क्रेटा का इंट्रोडक्टरी प्राइस 17,99,000 रुपये है

Bharat Mobility Expo 2025: दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया ने आज अपने लोकप्रिय मॉडल क्रेटा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया। हुंडई मोटर इंडिया ने दिल्ली में चल रहे भारत मॉबिलिटी एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक क्रेटा को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने 4 अलग-अलग वैरिएंट में इलेक्ट्रिक क्रेटा को लॉन्च किया है, जिसका शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस 17,99,000 रुपये है। कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक क्रेटा एक बार फुल चार्ज होने पर 473 किमी का रेंज देगी।

ADAS 2 जैसे नए और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर के साथ आएगी कार

हुंडई की इलेक्ट्रिक क्रेटा कई टॉप क्लास लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को ADAS 2 जैसे बिल्कुल नए और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक क्रेटा ADAS लेवल 2 के फ्रंट कोलाइजन वॉर्निंग, फ्रंट कोलाइजन अवॉइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन अवॉइडेंस, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट जैसे 19 फीचर्स से लैस है।

किस वैरिएंट की कितनी होगी कीमत

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 4 वैरिएंट- एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (ओ) और प्रीमियम के नाम से लॉन्च किया गया है। एग्जीक्यूटिव की कीमत 17,99,000 रुपये, स्मार्ट की कीमत 18,99,900 रुपये, स्मार्ट (ओ) की कीमत 19,49,900 रुपये और प्रीमियम की कीमत 19,99,900 रुपये रखी गई है। बताते चलें कि ये सभी वैरिएंट का इंट्रोडक्टरी प्राइस है। बाद में इनकी कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं।

पीएम मोदी ने किया भारत मॉबिलिटी एक्सपो का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘भारत मॉबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 का उद्घाटन किया। इस एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर जोर के साथ नई गाड़ियों, पार्ट्स और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में 100 से ज्यादा नई पेशकश किए जाने की उम्मीद है। ये इस बार तीन अलग-अलग जगहों भारत मंडपम, यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित की जा रही हैं। यहां वाहनों की प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *