Fact Check: महाकुंभ में अघोरी साधु ने नहीं की शादी, भ्रामक वीडियो हो रहा वायरल


Fact Check Aghori sadhu did not get married in Maha Kumbh misleading video is going viral

Image Source : SOCIAL
फैक्ट चेक

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन किया गया है। इस दौरान महाकुंभ से हजारों तस्वीरें रोजाना सामने आ रही हैं। कुछ तस्वीरें तो महाकुंभ की ही हैं, लेकिन कुछ फर्जी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे अघोरी की वेशभूषा में एक पुरुष और एक महिला विवाह करते दिख रहे हैं। लोगों द्वारा इस वीडियों के तेजी से शेयर किया जा रहा है और हिंदू समुदाय पर तंज कसा जा रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो महाकुंभ का है।

क्या दावा हो रहा वायरल

हमने जब इसकी पड़ताल की तो हमने पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। वीडियो का महाकुंभ से कोई भी संबंध नहीं है। फेसबुक यूजर आरती भाकरे ने 15 जनवरी को इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “टनाटनियों की लीला अपरम्पार है। महाकुंभ में कोई न कोई तो मिल ही जाता है।” इस वायरल पोस्ट को किसी एक यूजर द्वारा नहीं बल्कि कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। लेकिन जब हमने इस वीडियो पोस्ट की सच्चाई जानने का प्रयास किया तो हमने पाया कि यह पोस्ट पुराना है, जिसे महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है।

फैक्ट चेक में क्या जानकारी आई सामने

दरअल हमने वीडियो के कीफ्रेम से गूगल रिवर्स इमेज पर इसे सर्च किया। तो हमने पाया कि वीडियो को 5 अगस्त 2024 को इंस्टाग्राम पर goyalpc77 नामक एक यूजर ने शेयर किया है। वहीं दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट ranjit_offficial_0786 से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को 12 जून 2024 को एक यूजर ने शेयर किया था। जबकि महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से किया गया है। ऐसे में साफ है कि यह वीडियो पोस्ट काफी पुराना है, जिसे महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है। यह पूरी तरह से फर्जी है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *