रिलायंस जियो और एयरटेल देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास करीब 49 करोड़ यूजर्स तो वहीं एयरटेल के पास करीब 38 करोड़ यूजर्स हैं। दोनों ही टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। दोनों ही कंपनियों के पास सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मौजूद हैं। आज हम आपको इनके 299 रुपये वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ने ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए अपने रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट को कई अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। कई बार ऐसा होता है कि हमें प्लान्स की जानकारी नहीं होती और ऐसे में गलत प्लान ले बैठते हैं। अगर आप मंथली प्लान लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए इनका 299 रुपये वाला प्लान बेस्ट हो सकता है।
Jio का 299 रुपये का प्लान
जियो अपने ग्राहकों को कई तरह के धमाकेदार प्लान ऑफर करता है। अगर आपको अधिक डेटा चाहिए तो आप इस प्लान की तरफ जा सकते हैं। जियो 299 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। आप 28 दिन तक लोकल और एसटीडी किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।
जियो ग्राहकों को इस प्लान फ्री कॉलिंग के साथ साथ सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी देता है। प्लान में आपको 28 दिन के लिए कुल 56GB डेटा दिया जाता है। मतलब आप डेली 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel का 299 रुपये का प्लान
एयटेल भी अपने ग्राहकों को 299 रुपये का प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में भी ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। प्लान में कंपनी ग्राहकों को सभी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग देती है। इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें डेली 1.5GB तक हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। एयरटेल प्लान में ग्राहकों को 5G नेटवर्क पर अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करने की सुविधा भी देता है।
यह भी पढ़ें- बाजार में इस नए Scam का छाया खौफ, ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो रहें सावधान